Get App

Stocks in news: आज के खबरों वाले शेयर, इनमें दिख सकती है जोरदार हलचल

यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2021 पर 1:10 PM
Stocks in news: आज के खबरों वाले शेयर, इनमें दिख सकती है जोरदार हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

फोकस में मल्टीप्लेक्स

महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से मल्टीप्लेक्स खुलेंगे।  मल्टीप्लेक्स खुलने की शर्तों का खुलासा बाद में होगा। आज PVR और INOX LEISURE जैसे शेयरों में  एक्शन  बढ़ सकता है।

फोकस में चीनी शेयर

उत्तर प्रदेश में गन्ना के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से  शुगर कंपनियां फोकस में है।  अब किसानों को 325 की जगह 350 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।

BIOCON पर रखें नजर

USFDA ने कंपनी के मलेशिया प्लांट को 6 आपत्तियां जारी कीं है।प्लांट की जांच 13 से 24 सितंबर के बीच हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें