Stock Market on Muhurat Trading: इस साल रोशनी का पर्व दीवाली कहीं 31 अक्टूबर और कहीं 1 नवंबर को मनाया जा रहा है। स्टॉक मार्केट की बात करें तो दीवाली 1 नवंबर को है। ऐसे में हर साल परंपरा के तौर पर हो रही मुहूर्त ट्रेडिंग इस बार 1 नवंबर को होगी। पिछले दस वर्षों में मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ है, सिवाय दो वर्षों के। इनकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है। वैसे मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन की बात करें तो चूंकि इसे नए सम्वत् की शुरुआत माना जाता है तो एक रस्म के तौर पर इस दिन कई ऐसे लोग भी ट्रेडिंग या इनवेस्टमेंट करते हैं, जो स्टॉक मार्केट में एक्टिव नहीं रहते हैं। बीएसई में मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत 1957 से हुई थी। इसके बाद एनएसई ने भी इसे अपना लिया।