Share Market Today: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद, भारतीय शेयर बाजार आज 23 अप्रैल को लगातार सातवें दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने 521 अंकों की उड़ान भरी। वहीं निफ्टी उछलकर 24,300 के पार पहुंच गया। सबसे अधिक तेजी आईटी, फार्मा और ऑटो शेयरों में देखने को मिली। इसके चलते निवेशकों को आज करीब 3 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार कम होने के संकेतों से निवेशकों का मनोबल हाई दिखा। ट्रंप ने चीन पर टैरिफ घटाने के संकेत दिए हैं। साथ ही उन्होंने फेडरल रिजर्व के चीफ को नहीं हटाने की बात कहीं। इससे अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में भी तेजी दिखाई दी।
