Get App

Stocks on Broker's Radar: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बीपीसीएल, महानगर गैस पर ब्रोकरेज ने खेला दांव

Stocks on Broker's Radar: सिटी ने महानगर गैस पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक पर 1240 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि दूसरी तिमाही में मार्जिन एक बार अनुमान से बेहतर रहा है. वॉल्यूम के मोर्चे पर अनुमान से बेहतर प्रदर्शन रहा है। कंपनी का EBTIDA अनुमान से 480 करोड़ रुपए के साथ अनुमान से करीब 10% ज्यादा रहा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2023 पर 12:35 PM
Stocks on Broker's Radar: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बीपीसीएल, महानगर गैस पर ब्रोकरेज ने खेला दांव
यूबीएस ने M&M FIN पर न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 315 रुपये के टारगेट प्राइस से घटाकर 290 रुपये कर दिया है।

Stocks on Broker's Radar: सितंबर तिमाही में IDFC First Bank का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 556 करोड़ रुपये से 35 फीसदी उछलकर 751 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट (ट्रेडिंग गेन निकालकर प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट) भी 38 फीसदी मजबूत होकर 1456 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ब्याज से नेट इनकम (NII) 32 फीसदी उछलकर 3950 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) सालाना आधार पर 5.83 फीसदी पर 6.32 फीसदी पर पहुंच गया। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर Equal-Weight रेटिंग दी है। इसके अलावा M&M FIN,और DRL के स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं।

IDFC FIRST BANK पर मॉर्गन स्टैनली की राय

ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर टारगेट को बढ़ाते हुए कहा कि मार्जिन और वॉल्यूम ग्रोथ के मोर्च पर दूसरी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं। लोन ग्रोथ और डिपॉजिट में भी मजबूती देखने को मिली है। तिमाही आधार पर ग्रॉस स्लिपेजेज बढ़ने की वजह से एसेट क्वॉलिटी में कुछ हद तक कमजोरी देखने को मिली है। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर Equal-Weight रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 90 रुपये का लक्ष्य दिया है।

M&M FIN पर UBS की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें