Stocks on Broker's Radar: सितंबर तिमाही में IDFC First Bank का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 556 करोड़ रुपये से 35 फीसदी उछलकर 751 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट (ट्रेडिंग गेन निकालकर प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट) भी 38 फीसदी मजबूत होकर 1456 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ब्याज से नेट इनकम (NII) 32 फीसदी उछलकर 3950 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) सालाना आधार पर 5.83 फीसदी पर 6.32 फीसदी पर पहुंच गया। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर Equal-Weight रेटिंग दी है। इसके अलावा M&M FIN,और DRL के स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं।