Get App

Brokerage Radar: ब्रोकरेज के रडार पर आए 5 शेयर, कहां मिलेगा तगड़ा रिटर्न, किनमें हो सकता है घाटा, जानें

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 5 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें HCL टेक्नोलॉजीज, यूनाइटेड स्पिरिट्स, BSE, बायोकॉन और महागनर गैस शामिल हैं। HCL टेक्नोलॉजीज ने एक दिन पहले ही अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज कि इन शेयरों को लेकर क्या राय है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 11:14 AM
Brokerage Radar: ब्रोकरेज के रडार पर आए 5 शेयर, कहां मिलेगा तगड़ा रिटर्न, किनमें हो सकता है घाटा, जानें
Brokerage Radar: HSBC ने बायोकॉन के शेयर को 430 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 5 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें HCL टेक्नोलॉजीज, यूनाइटेड स्पिरिट्स, BSE, बायोकॉन और महागनर गैस शामिल हैं। HCL टेक्नोलॉजीज ने एक दिन पहले ही अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज कि इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं-

1. एचसीएल टेक (HCL Tech)

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को होल्ड की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,882 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीदों के मुताबिक पेश किए। लेकिन FY25 के लिए कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में मामूली कटौती की है। हालांकि, छोटे सौदों में बेहतर डिमांड देखने को मिल रही है।

दूसरी ओर नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 2000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। नोमुरा का कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे, लेकिन HPE के CTE अधिग्रहण से FY25 की ग्रोथ गाइडेंस बेहतर हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें