Get App

Brokerage Radar: ये 7 शेयर करा सकते हैं जोरदार कमाई, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 20 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्टें जारी की हैं। इनमें SBI लाइफ, अदाणी पोर्ट्स, विप्रो, टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है। इन रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 10:13 AM
Brokerage Radar: ये 7 शेयर करा सकते हैं जोरदार कमाई, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अदाणी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस घटाया है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 20 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्टें जारी की हैं। इनमें हैवेल्स, SBI लाइफ, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी ग्रीन, विप्रो और टेक महिंद्रा जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है। इन रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

1. हैवेल्स (Havells)

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर के लिए अपनी रेटिंग को Neutral से बढ़ाकर Buy कर दी है। साथ ही उसने इसके लिए 1,943 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की ग्रोथ मोमेंटम बनी रहने की उम्मीद है। मौजूदा वैल्यूएशन आकर्षक है। FY27 के बाद भी इसके EPS में 25%+ CAGR की संभावना है।

2. अदाणी ग्रीन (Adani Green)

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर पर अपनी Buy रेटिंग बनाए रखी है। लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹1,300 प्रति शेयर कर दिया है, जो पहले ₹2,000 प्रति शेयर था। ब्रोकरेज ने कहा कि FY25 के पहले 9 महीनों में क्षमता में वृद्धि उसके अनुमान से कम रही। FY25–27 के लिए उसने क्षमता अनुमान 4-6 GW और EBITDA अनुमान 4-23% घटाए। उसने कहा कि JSW Energy के मुकाबले Adani Green प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें