Get App

Brokerage Radar: इंडस टावर्स समेत इन 6 शेयरों में तगड़ी कमाई के मौके? नोट कर लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकेरज फर्मों ने आज 24 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले 6 कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्टें जारी की हैं। इनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज, इंडस टावर्स, एचपीसीएल और सोना BLW जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 10:28 AM
Brokerage Radar: इंडस टावर्स समेत इन 6 शेयरों में तगड़ी कमाई के मौके? नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: Citi ने HPCL के शेयर को 450 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है

Brokerage Radar: ब्रोकेरज फर्मों ने आज 24 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले 6 कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्टें जारी की हैं। इनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज, इंडस टावर्स, एचपीसीएल और सोना BLW जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन किया है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं।

1. अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग देते हुए इसके लिए 13,265 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में व्यापक सुधार देखने को मिला है और हाल ही में कीमतों में हुई बढ़ोतरी व ऑपरेटिंग प्रॉफिट के दम पर चौथी तिमाही (Q4) में EBITDA ₹1,100-1,150 प्रति टन तक जा सकता है। ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 2024 से 2027 तक 14% वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद कर है।

वहीं, Nuvama ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है और इसके लिए 11,574 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उसके अनुसार, मांग और प्राइस से जुड़े माहौल को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2025 से 2027 की EBITDA में 1% का हल्का सुधार किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें