Stocks on Broker's Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा, इंटरग्लोब एविशन और जेएसपीएल के स्टॉक पर दांव लगाया है। एचडीएफसी लाइफ पर ब्रोकरेज का कहना है कि प्रोडक्ट बैलेंसिंग और चैनल मिक्स के जरिए ग्रोथ जारी रह सकती है। नए बिजनेस में निवेश से ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा। टेक महिंद्रा पर ब्रोकरेज का कहना है कि गाइडेंस के मुताबिक FY27 में 15% EBIT मार्जिन का लक्ष्य है। मैक्रो अनिश्चितता, डिस्क्रिप्शन खर्च घटने से रेवेन्यू पर असर हो सकता है। इसके अलावा जानते हैं आज ब्रोकरेज अन्य स्टॉक्स पर क्या टारगेट दिया है।