Get App

Stocks on Broker's Radar: एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा, इंटरग्लोब एविशन और जेएसपीएल के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Broker's Radar : Tech Mahindra पर सिटी ने बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 1430 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि गाइडेंस के मुताबिक FY27 में 15% EBIT मार्जिन का लक्ष्य है। मैक्रो अनिश्चितता, डिस्क्रिप्शन खर्च घटने से रेवेन्यू पर असर हो सकता है। ऑटो और HI-TECH सेगमेंट पर असर पड़ सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 9:51 AM
Stocks on Broker's Radar: एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा, इंटरग्लोब एविशन और जेएसपीएल के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद
Interglobe Aviation पर बीएंडके सिक्योरिटीज ने खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरु किया है। इसका टारगेट 7256 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा, इंटरग्लोब एविशन और जेएसपीएल के स्टॉक पर दांव लगाया है। एचडीएफसी लाइफ पर ब्रोकरेज का कहना है कि प्रोडक्ट बैलेंसिंग और चैनल मिक्स के जरिए ग्रोथ जारी रह सकती है। नए बिजनेस में निवेश से ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा। टेक महिंद्रा पर ब्रोकरेज का कहना है कि गाइडेंस के मुताबिक FY27 में 15% EBIT मार्जिन का लक्ष्य है। मैक्रो अनिश्चितता, डिस्क्रिप्शन खर्च घटने से रेवेन्यू पर असर हो सकता है। इसके अलावा जानते हैं आज ब्रोकरेज अन्य स्टॉक्स पर क्या टारगेट दिया है।

KOTAK INST EQ ON HDFC LIFE

कोटक इंस्टीट्यूशनल ने एचडीएफसी लाइफ पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रोडक्ट बैलेंसिंग और चैनल मिक्स के जरिए ग्रोथ जारी रह सकती है। नए बिजनेस में निवेश से ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा। नए बिजनेस में निवेश से छोटी अवधि में मार्जिन विस्तार पर असर संभव है। मध्यम अवधि में एजेंसी शेयर में हल्की बढ़त की मैनेजमेंट को उम्मीद है। अभी भी BANCASSURANCE का दबदबा कायम रह सकता है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 950 रुपये तय किया है।

CITI ON TECH MAHINDRA

सिटी ने टेक महिंद्रा पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 1430 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि गाइडेंस के मुताबिक FY27 में 15% EBIT मार्जिन का लक्ष्य है। मैक्रो अनिश्चितता, डिस्क्रिप्शन खर्च घटने से रेवेन्यू पर असर हो सकता है। ऑटो और HI-TECH सेगमेंट पर असर पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें