Get App

Stocks on Broker's Radar: जोमैटो, एनएमडीसी, दीपक नाइट्राइट, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया और सन फार्मा पर हैं ब्रोकरेजेज की नजरें

Zomato पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य ब्रोकरेज ने 82 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने गुड़गांव में घर पर बने खानों के लिए वाजिब कीमतों पर पायलट प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। ये प्रयोग कंपनी का प्रॉफिट बढ़ायेगा या फिर इसको बंद कर दिया जायेगा इस पर नजरें बनी रहेंगी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 24, 2023 पर 9:26 AM
Stocks on Broker's Radar: जोमैटो, एनएमडीसी, दीपक नाइट्राइट, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया और सन फार्मा पर हैं ब्रोकरेजेज की नजरें
AXIS BANK पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1200 रुपये प्रति शेयर तय किया है

ब्रोकरेज हाउसेज ने आज कौन से स्टॉक्स पर दांव लगाया है। इसके बारे में सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। जिससे निवेशकों शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त होती है। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है, ये भी बताया जाता है। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने जोमैटो (ZOMATO), एनएमडीसी (NMDC), दीपक नाइट्राइट (DEEPAK NITRITE), एक्सिस बैंक (AXIS BANK), नेस्ले (NESTLE INDIA) और सन फार्मा (SUN PHARMA) के स्टॉक्स को अपने रडार पर रखा है। जानते हैं उनकी रणनीति और टारगेट प्राइस-

BROKERAGES ON ZOMATO

CITI ON ZOMATO

सिटी ने जोमैटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 76 रुपये/शेयर तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें