ब्रोकरेज हाउसेज ने आज कौन से स्टॉक्स पर दांव लगाया है। इसके बारे में सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। जिससे निवेशकों शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त होती है। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है, ये भी बताया जाता है। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने जोमैटो (ZOMATO), एनएमडीसी (NMDC), दीपक नाइट्राइट (DEEPAK NITRITE), एक्सिस बैंक (AXIS BANK), नेस्ले (NESTLE INDIA) और सन फार्मा (SUN PHARMA) के स्टॉक्स को अपने रडार पर रखा है। जानते हैं उनकी रणनीति और टारगेट प्राइस-