Get App

Nifty 500 के बाहर के ऐसे स्टॉक्स जिनमें फंड मैनेजर्स को नजर आ रही मल्टीबैगर बनने की उम्मीद

यहां हम आपके लिए ऐसे शेयरों की एक सूची जारी कर रहे हैं जो म्यूचुअल फंड मैनेजरों के पसंदीदा शेयर हैं। लेकिन ये निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल नहीं है। जानकारों का मानना है कि लंबी अवधि में ये शेयर हमें आउटपरफॉर्म करते नजर आ सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 25, 2023 पर 1:14 PM
Nifty 500 के बाहर के ऐसे स्टॉक्स जिनमें फंड मैनेजर्स को नजर आ रही मल्टीबैगर बनने की उम्मीद
ACMF के आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव इक्विटी फंडो के AUM में से सिर्फ 4 फीसदी या 69298 करोड़ रुपये का निवेश निफ्टी 500 कंपनियों से बाहर की कंपनियों में किया गया है

अधिकांश फंड मैनेजर 500 सबसे बड़ी कंपनियों में से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनते हैं। बतातें चलें कि साल 2018 में कैपिटल मार्केट के रेगुलेटर सेबी ने लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप स्टॉक की परिभाषा निर्धारित कर दी है। हालांकि फंड मैनेजर लिक्विडिटी की सुविधा को देखते हुए अपने फंड के पोर्टफोलियो के लिए 500 सबसे बड़ी कंपनियों के ही स्टॉक चुनते हैं। लेकिन कभी-कभी वो मल्टीबैगर स्टॉक की खोज में इस पैमाने से बाहर निकल जाते हैं। ACMF के आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव इक्विटी फंडो के AUM में से सिर्फ 4 फीसदी या 69298 करोड़ रुपये का निवेश निफ्टी 500 कंपनियों से बाहर की कंपनियों में किया गया है। ये आंकड़े दिसंबर 2022 तक के हैं।

ये कंपनियां अधिकतर स्मॉल कैप और मिडकैप सेक्टर की हैं। जिन पर अक्सर रिसर्च करने वालों की नजर नहीं जाती है। यहां हम आपके लिए ऐसे शेयरों की एक सूची जारी कर रहे हैं जो म्यूचुअल फंड मैनेजरों के पसंदीदा शेयर हैं। लेकिन ये निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल नहीं है। जानकारों का मानना है कि लंबी अवधि में ये शेयर हमें आउटपरफॉर्म करते नजर आ सकते हैं।

ग्लोबल हेल्थ (Global Health): कंपनी का मार्केट कैप 11922 करोड़ रुपये है। यह स्टॉक 40 एक्टिव फंडों में शामिल है। इन फंड्स में SBI Healthcare Opp, Motilal Oswal Large & Midcap और PGIM India Small Cap Fund शामिल हैं।

रोलेक्स रिंग्स (Rolex Rings): कंपनी का मार्केट कैप 4738 करोड़ रुपये है। यह स्टॉक 38 एक्टिव फंडों में शामिल है। इन फंड्स में ICICI Pru Smallcap, Invesco India Infrastructure और Kotak Infra & Eco Reform शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें