Get App

43% बढ़ सकता है इस डेटा सेंटर कंपनी का शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव, दिया 807 रुपये का नया टारगेट

Anant Raj Shares: अनंत राज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 43% तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। हालांकि ब्रोकरेज ने इसके टारगेट प्राइस में कटौती की है। मोतीलाल ओसवाल ने अनंत राज के शेयरों में पर अपनी 'buy (खरीदें)' की रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर 807 रुपये कर दिया है, जो पहले 1,085 रुपये था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 3:32 PM
43% बढ़ सकता है इस डेटा सेंटर कंपनी का शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव, दिया 807 रुपये का नया टारगेट
Anant Raj Shares: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 32.45 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

Anant Raj Shares: अनंत राज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 43% तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। हालांकि ब्रोकरेज ने इसके टारगेट प्राइस में कटौती की है। मोतीलाल ओसवाल ने अनंत राज के शेयरों में पर अपनी 'buy (खरीदें)' की रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर 807 रुपये कर दिया है, जो पहले 1,085 रुपये था। हालांकि इसके बावजूद, यह नया टारगेट प्राइस कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से लगभग 43% की तेजी का संभावना दिखाता है।

मोतीलाल ओसवाल की यह रिपोर्ट कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है। अनंत राज ने जून तिमाही में 590 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 26% और तिमाही आधार पर 10% की बढ़ोतरी है। ब्रोकरेज ने कहा कि ये आंकड़े उसके अनुमानों से बेहतर रहे।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अनंत राज का रेजिडेंशियल सेगमेंट 2025 से 2030 के बीच 1.4 करोड़ स्क्वायर फीट बिक्री योग्य एरियार डिलीवर करेगी, जिससे करीब 7,200 करोड़ रुपये का कुल ऑपरेटिंग प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (NOPAT) जेनरेट होने का अनुमान है।

मोतीलास ओसवाल ने बताया कि अगर इस रेजिडेंशियल बिजनेस के कैश फ्लो को 11.6% WACC और 5% टर्मिनल ग्रोथ रेट के आधार पर डिस्काउंट किया जाए, तो यह 8,700 करोड़ रुपये की ग्रॉस एनुअल वैल्यू देता है, यानी 253 रुपये प्रति शेयर। वहीं, एन्युइटी बिजनेस की वैल्यूएशन को 9.5% की कैपिटलाइजेशन रेट से डिस्काउंट करते हुए इसका वैल्यूएशन 100 करोड़ रुपये या 30 रुपये प्रति शेयर किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें