Get App

Stocks To Buy: अगले 3-4 साल में डबल हो सकता है यह शेयर, एमके ग्लोबल ने दी 'Buy' की सलाह

Stocks To Buy: यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes) के शेयरों का भाव अगले 3 से 4 साल में डबल हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने यूरेका फोर्ब्स के शेयरों को ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसके लिए 725 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 24 प्रतिशत तेजी की संभावना दिखाता है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 10:47 AM
Stocks To Buy: अगले 3-4 साल में डबल हो सकता है यह शेयर, एमके ग्लोबल ने दी 'Buy' की सलाह
Eureka Forbes Shares: पिछली सात तिमाहियों से कंपनी लगातार डबल-डिजिट ग्रोथ दर्ज कर रही है

Stocks To Buy: यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes) के शेयरों का भाव अगले 3 से 4 साल में डबल हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने यूरेका फोर्ब्स के शेयरों को ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और अगले एक साल के टाइमफ्रेम के लिए 725 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 24 प्रतिशत तेजी की संभावना दिखाता है।

मैनेजमेंट बदलाव के बाद नई रणनीति

एमके ग्लोबल ने कहा कि नए मैनेजमेंट के आने के बाद से यूरेका फोर्ब्स अपने प्रोडक्ट और सर्विस पोर्टफोलियो को नए सिरे से तैयार कर रही है। कंपनी वाटर प्यूरीफायर और वैक्यूम जैसी उन कैटेगरीज पर फोकस कर रही है जहां अभी भी पेन्ट्रेशन कम है लेकिन उसकी पकड़ उस सेगमेंट मजबूत है।

वॉटर प्यूरीफायर कैटेगरी में कंपनी के पास 40% मार्केट शेयर है। वहीं वैक्यूम क्लीनर सेगमेंट में कंपनी के पास 60% मार्केट शेयर है। इसके अलावा कंपनी नए एडजेसेंट कैटेगरीज में भी एंट्री कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें