Stocks To Buy: यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes) के शेयरों का भाव अगले 3 से 4 साल में डबल हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने यूरेका फोर्ब्स के शेयरों को ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और अगले एक साल के टाइमफ्रेम के लिए 725 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 24 प्रतिशत तेजी की संभावना दिखाता है।