Stocks to Buy: इन 6 PSU बैंकों में 30% तक मिल सकता है रिटर्न, HDFC सिक्योरिटीज ने इस कारण लगाया दांव

PSU Banking Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेहतर गवर्नेंस, डिजिटल क्रांति और अर्निंग क्वालिटी में सुधार के चलते PSU बैंकिंग सेक्टर में एक लॉन्ग-टर्म बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। ब्रोकरेज ने कहा कि इन बैंकों में अब जोखिम के मुकाबले बेहतर रिटर्न की संभावना दिख रही है। HDFC सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कुल 6 सरकारी बैंकों के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 6:35 PM
Story continues below Advertisement
PSU Banking Stocks to Buy: HDFC सिक्योरिटीज ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को अपनी सबसे मजबूत 'Buy' रेटिंग दी है

PSU Banking Stocks to Buy: कभी एक दौर था जब शेयर बाजार में सरकारी कंपनियों से दूर रहने की सलाह दी जाती थी। खासतौर से सरकारी बैंकों के शेयरों से। लेकिन अब यही बैंक धीरे-धीरे मजबूती की ओर लौटते दिख रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेहतर गवर्नेंस, डिजिटल क्रांति और अर्निंग क्वालिटी में सुधार के चलते PSU बैंकिंग सेक्टर में एक लॉन्ग-टर्म बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। ब्रोकरेज ने कहा कि इन बैंकों में अब जोखिम के मुकाबले बेहतर रिटर्न की संभावना दिख रही है। HDFC सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कुल 6 सरकारी बैंकों के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि ये शेयर आने वाले समय में 30 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं।

1. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

HDFC सिक्योरिटीज ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर को 290 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'Buy' रेटिंग दी है। ये इसमें मौजूदा स्तर से लगभग 22% की तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा की डिपॉजिट फ्रैंचाइजी मजबूत है और इसकी एसेट क्वालिटी बेहतरीन है। आगे ब्याज दरों में कटौती और खर्च में बढ़ोतरी से मार्जिन पर दबाव पड़ सकता है, लेकिन ट्रेजरी गेन और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार इसकी भरपाई कर सकते हैं। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025 से 2027 के दौरान, बैंक के प्रति शेयर आय (EPS) में 10% की सालाना ग्रोथ का अनुमान जताया है।

2. इंडियन बैंक (Indian Bank)


HDFC सिक्योरिटीज ने इंडियन बैंक के शेयर को 735 रुपये के टारगेट के साथ कवरेज करना शुरू किया है और इसे'Buy' रेटिंग दी है। ये इसमें मौजूदा स्तर से लगभग 17.6% की तेजी दिखाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडियन बैंक सबसे अधिक लाभ कमाने वाले पीएसयू बैंकों में से एक रहा है। बैंक की डिपॉजिट फ्रैंचाइजी मजबूत है और इसके एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है। हालांकि, बैंक की ग्रोथ में कुछ कमी आई है, जो एक चिंता का विषय है।

3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)

HDFC सिक्योरिटीज ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) के शेयर को 70 रुपये के टारगेट के साथ कवर करना शुरू किया है, जो मौजूदा स्तर से इसमें लगभग 29% की तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक की मजबूत डिपॉजिट फ्रैंचाइजी, कम लागत वाले फंड्स, और बेहतर मार्जिन प्रोफाइल इसकी ताकत हैं। HDFC सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच, बैंक के प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPoP) में 19% की और EPS में 14% CAGR की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

4. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)

HDFC सिक्योरिटीज ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर कवरेज शुरू करते हुए इसे "Add" रेटिंग दी है और इसके लिए 160 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ये इसमें मौजूदा स्तरों से महज 9 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, भले ही बीते तीन सालों में बैंक ने मजबूत रिकवरी दिखाए हैं, लेकिन इसे अभी भी ऊंचे ग्रॉस स्लिपेजेस का सामना करना पड़ रहा है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025 से 2027 के लिए बैंक की EPS (अर्जन प्रति शेयर) ग्रोथ के 7% CAGR रहने का अनुमान जताया है।

5. कैनरा बैंक (Canara Bank)

HDFC सिक्योरिटीज ने कैनरा बैंक पर कवरेज शुरू किया है और शेयर का टारगेट प्राइस 110 रुपये रखा है, जो कि इसके मौजूदा भाव के ही बराबर है। इसका मतलब है कि फिलहाल ब्रोकरेज को शेयर में कोई तेजी की संभावना नहीं दिख रही। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की कमजोर डिपॉजिट फ्रेंचाइजी उसकी अर्निंग्स क्वालिटी पर असर डाल रही है। HDFC सिक्योरिटीज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 में बैंक के रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) में 13 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट आ सकती है।

6. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

HDFC सिक्योरिटीज ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को अपनी सबसे मजबूत 'Buy' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,035 प्रति शेयर रखा है, जो इसके मौजूदा भाव से करीब 30% की तेजी को दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि SBI न केवल सभी एसेट क्लासेज में लीडर है बल्कि इसकी डिपॉजिट फ्रेंचाइजी, एसेट क्वालिटी, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और क्रॉस-सेलिंग कैपेबिलिटी भी बेजोड़ हैं। जिसकेचलते इसके ROA के आगे भी 1% से ऊपर बने रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- लिस्टिंग से पहले Raymond Realty को मिला नया बोर्ड, गौतम सिंघानिया चेयरमैन; कब आएगी शेयर बाजार में

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jun 25, 2025 6:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।