Petronet LNG Shares: पेट्रोनेट एलएनजी के शेयर मंगलवार 26 अगस्त को अपने 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर बंद हुए। हालांकि इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का इस शेयर पर भरोसा बरकरार है। ब्रोकरेज ने एक बार फिर इस शेयर पर अपनी 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग दोहराई और इसके लिए 410 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह मंगलवार के बंद भाव से शेयर में करीब 50 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना दिखाता है।