Stocks to Watch: शेयर मार्केट में मंगलवार 19 अगस्त को कई स्टॉक्स निवेशकों की नजर में रहेंगे। कई कंपनियों ने अहम अपडेट और घोषणाएं की हैं, जो शेयरधारकों और निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इनमें रिलायंस, वेदांता और GMR एयरपोर्ट्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं उन स्टॉक्स के बारे में, जो मंगलवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के रडार पर रहेंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की FMCG सब्सिडियरी ने पेय पदार्थों (Beverage) के कारोबार में एंट्री कर ली है। कंपनी ने इसके लिए Naturedge Beverages के साथ जॉइंट वेंचर (JV) किया है। इसमें रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) की बहुमत हिस्सेदारी होगी।
वेदांता का बोर्ड गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को बैठक करेगा। इसमें वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार और मंजूरी दी जाएगी। डिविडेंड घोषित होने पर इक्विटी शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
Escorts Kubota ने जानकारी दी कि हरियाणा फरीदाबाद (ईस्ट) के Excise & Taxation ऑफिसर ने ₹46.67 करोड़ के कुल रिफंड क्लेम में से ₹46.37 करोड़ की मंजूरी दे दी है। यह रिफंड हरियाणा जीएसटी एक्ट 2017 की धारा 89(1) के तहत स्वीकृत किया गया।
टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल सोमवार को बड़े पैमाने पर सर्विस आउटेज का सामना करना पड़ा। इससे हजारों ग्राहक कॉल और मोबाइल डेटा सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सके। आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Downdetector के अनुसार, शिकायतें दोपहर 3 बजे के आसपास बढ़नी शुरू हुईं और 4.29 बजे 3,600 से अधिक रिपोर्ट्स पर पहुंच गईं, जबकि सामान्य समय में यह संख्या सिर्फ दो अंकों में रहती है।
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के बोर्ड ने 1 करोड़ टन प्रति वर्ष (10 MTPA) क्षमता वाले टेलिंग्स री-प्रोसेसिंग प्लांट लगाने को मंजूरी दे दी है। इसके लिए कंपनी अधिकतम ₹3,823 करोड़ का निवेश करेगी। यह भारत में अपनी तरह की पहली परियोजना होगी। इसका उद्देश्य जमा टेलिंग डंप्स से मेटल रिकवरी करना है।
GMR एयरपोर्ट्स ने घोषणा की कि कंपनी का बोर्ड गुरुवार को बैठक करेगा। इस बैठक में क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), बॉन्ड इश्यू और अन्य वित्तीय विकल्पों के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। कंपनी का शेयर सोमवार को 0.53% की गिरावट के साथ 90.29 रुपये पर बंद हुआ।
Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।