Stocks to Watch: सोमवार, 25 अगस्त को शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। बैंकिंग, रियल एस्टेट, ऑटो, इंफ्रा, फार्मा और मेटल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों ने अहम घोषणाएं की हैं। कहीं बड़े ऑर्डर मिले हैं तो कहीं फंडरेजिंग और नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान हुआ है। कुछ कंपनियों पर टैक्स डिमांड और नोटिस जैसी चुनौतियां भी आई हैं। आइए जानते हैं उन 15 स्टॉक्स के बारे में, जो सोमवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।
