Get App

Stocks to Watch: सोमवार 25 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: सोमवार, 25 अगस्त को शेयर बाजार में यस बैंक, रेलटेल और IndiGo समेत कई अन्य कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। फंडरेजिंग, ऑर्डर, इंडेक्स बदलाव और टैक्स नोटिस जैसी खबरें चलते इन स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 24, 2025 पर 3:03 PM
Stocks to Watch: सोमवार 25 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Yes Bank ने बताया है कि RBI ने SMBC को बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है।

Stocks to Watch: सोमवार, 25 अगस्त को शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। बैंकिंग, रियल एस्टेट, ऑटो, इंफ्रा, फार्मा और मेटल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों ने अहम घोषणाएं की हैं। कहीं बड़े ऑर्डर मिले हैं तो कहीं फंडरेजिंग और नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान हुआ है। कुछ कंपनियों पर टैक्स डिमांड और नोटिस जैसी चुनौतियां भी आई हैं। आइए जानते हैं उन 15 स्टॉक्स के बारे में, जो सोमवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

Yes Bank

Yes Bank ने बताया है कि रिजर्व बैंक ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। बैंक के अनुसार, RBI ने साफ किया है कि इस अधिग्रहण के बाद भी SMBC को यस बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा। यह मंजूरी 22 अगस्त को जारी हुई है और एक साल तक वैध रहेगी।

Repco Home Finance

सब समाचार

+ और भी पढ़ें