Stocks to Watch: शुक्रवार, 25 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Stocks to Watch: शुक्रवार, 25 जुलाई को REC, Trident, Bajaj Finance समेत 11 कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। इसकी वजह तिमाही नतीजे और डील्स जैसे अहम बिजनेस अपडेट हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।
बजाज फाइनेंस का जून तिमाही में मुनाफा 20.1% बढ़कर ₹4700 करोड़ हो गया।
Stocks to Watch: शेयर बाजार में शुक्रवार, 25 जुलाई को कई कंपनियों के स्टॉक्स सुर्खियों में रह सकते हैं। तिमाही नतीजों, डील्स और ग्रोथ अपडेट्स के चलते इन कंपनियों में ट्रेडिंग के दौरान तेज हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें REC, Bajaj Finance, Trident जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन टॉप 11 स्टॉक्स पर, जो शुक्रवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों को मुनाफा कमाने का मौका दे सकते हैं।
REC Ltd
जून तिमाही में REC लिमिटेड का प्रदर्शन मजबूत रहा। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 29% बढ़कर ₹4465 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल ₹3460 करोड़ था। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 37.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.38% की तेजी के साथ ₹405.50 पर बंद हुआ।
Trident Ltd
ट्राइडेंट लिमिटेड का शुद्ध लाभ इस तिमाही में 89.7% की उछाल के साथ ₹140 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल ₹73.8 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की आय में 2.1% की हल्की गिरावट आई और यह घटकर ₹1706.8 करोड़ रह गई। गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.58% ऊपर ₹31.49 पर बंद हुआ।
Bajaj Finance
बजाज फाइनेंस का जून तिमाही में मुनाफा 20.1% बढ़कर ₹4700 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ₹3912 करोड़ था। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 22.2% बढ़कर ₹10227 करोड़ रही। यह प्रदर्शन बाजार अनुमानों से बेहतर रहा, जहां CNBC-TV18 पोल में मुनाफा ₹4599 करोड़ और NII ₹10226 करोड़ रहने का अनुमान था। कंपनी का शेयर 1.22% की तेजी के साथ ₹956.50 पर बंद हुआ।
Indian Energy Exchange (IEX Ltd)
IEX लिमिटेड का मुनाफा इस तिमाही में 25.2% बढ़कर ₹120.7 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹96.4 करोड़ था। कंपनी की आय भी 14.7% बढ़कर ₹141.7 करोड़ पहुंची, जो पिछले साल ₹123.5 करोड़ थी।
Aether Industries
एथर इंडस्ट्रीज का जून तिमाही में मुनाफा 56.7% बढ़कर ₹47 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹30 करोड़ था। कंपनी की आय भी 42.2% बढ़कर ₹256 करोड़ पहुंच गई, जो पिछले साल ₹180 करोड़ थी। गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.15% गिरकर ₹806.00 पर बंद हुआ।
Phoenix Mills
फीनिक्स मिल्स ने जून तिमाही में 3.4% की मामूली बढ़त के साथ ₹240.6 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल ₹232.5 करोड़ था। वहीं, कंपनी की आय भी 4.5% बढ़कर ₹984.5 करोड़ हो गई। पिछले वर्ष की तुलना में यह ₹942.4 करोड़ थी।
Adani Enterprises
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने मेटट्यूब मॉरीशस प्राइवेट लिमिटेड (MetTube) के साथ जॉइंट वेंचर बनाने के लिए शेयर खरीद समझौता (SPA) और शेयरधारक समझौता (SHA) किया है। यह जॉइंट वेंचर कॉपर ट्यूब्स के क्षेत्र में समान हिस्सेदारी (50:50) के साथ बनाया जाएगा।
KFin Technologies
KFin Technologies Ltd ने पहली तिमाही (Q1FY26) में ₹77.2 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 13.5% ज्यादा है। इसी दौरान कंपनी की ऑपरेशनल आय 15.6% बढ़कर ₹274 करोड़ रही, जो Q1FY25 में ₹237 करोड़ थी।
Cyient Ltd
साइएंट लिमिटेड का प्रदर्शन इस तिमाही कमजोर रहा। कंपनी का मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 9.7% घटकर ₹153.8 करोड़ रह गया, जो पिछली तिमाही में ₹170.4 करोड़ था। आय भी 8.7% गिरकर ₹1781.5 करोड़ रही। गुरुवार को कंपनी का शेयर 2.98% की गिरावट के साथ ₹1242.20 पर बंद हुआ।
Anant Raj Ltd
अनंत राज लिमिटेड का मुनाफा सालाना आधार पर 38.3% की वृद्धि के साथ ₹125.9 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹91 करोड़ था। आय में भी 25.7% की वृद्धि हुई और यह ₹592 करोड़ पर पहुंच गई, जबकि पिछली साल यह ₹471.8 करोड़ थी। कंपनी का शेयर 0.67% गिरकर ₹559.00 पर बंद हुआ।
Suryoday Small Finance Bank
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का Q1FY26 नेट प्रॉफिट सालाना 49.7% गिरकर ₹35.2 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹70 करोड़ था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 2.1% घटकर ₹355.8 करोड़ रही।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।