Stocks to Watch: लगातार चार दिनों की गिरावट आज भी जारी रह सकती है। वैश्विक मार्केट से ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी भी औंधे मुंह गिरा पड़ा है। चार दिनों में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 तीन-तीन फीसदी से अधिक टूट चुके हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आक्रामक नीतियों पर ये ढेर हो गए हैं। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स 964.15 प्वाइंट्स यानी 1.20% की गिरावट के साथ 79,218.05 और निफ्टी 1.02%% यानी 247.15 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,951.70 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दो स्टॉक्स की लिस्टिंग्स के साथ-साथ कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।
