Get App

Stocks to Watch: Airtel-HCC समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्रा-डे में बनेगा फटाफट तगड़ा पैसा

Stocks to Watch: लगातार चार दिनों की भारी बिकवाली के बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 फिलहाल रिकॉर्ड हाई से करीब 9 फीसदी नीचे आ चुके हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। चार दिनों में निफ्टी-सेंसेक्स 3-3 फीसदी से अधिक टूटे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 8:15 AM
Stocks to Watch: Airtel-HCC समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्रा-डे में बनेगा फटाफट तगड़ा पैसा
एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स 964.15 प्वाइंट्स यानी 1.20% की गिरावट के साथ 79,218.05 और निफ्टी 1.02%% यानी 247.15 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,951.70 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: लगातार चार दिनों की गिरावट आज भी जारी रह सकती है। वैश्विक मार्केट से ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी भी औंधे मुंह गिरा पड़ा है। चार दिनों में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 तीन-तीन फीसदी से अधिक टूट चुके हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आक्रामक नीतियों पर ये ढेर हो गए हैं। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स 964.15 प्वाइंट्स यानी 1.20% की गिरावट के साथ 79,218.05 और निफ्टी 1.02%% यानी 247.15 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,951.70 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दो स्टॉक्स की लिस्टिंग्स के साथ-साथ कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

Hindustan Construction Company

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचीसीस) का क्यूआईपी इश्यू बंद हो गया। इसने सोसाइटी जनरल, सिटीग्रुप ग्लोबल, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस और लीडिंग लाइट फंड जैसे इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स से 600 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने 13.95 करोड़ शेयरों को 43.01 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें