Get App

Stocks to Watch: शुक्रवार को इन 10 शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार, 27 जून को शेयर बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक में बड़ा एक्शन दिख सकता है। इनमें डील, डिविडेंड, बोनस और नई सब्सिडियरी जैसे घटनाक्रम शामिल हैं। इसके चलते ये इन्वेस्टर्स और टेडर्स के रडार पर रहेंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 8:22 PM
Stocks to Watch: शुक्रवार को इन 10 शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल
सरकारी रेलवे कंपनी IRFC ने 1 जुलाई से ट्रेडिंग विंडो बंद करने की घोषणा की है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में शुक्रवार, 27 जून को 10 कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। कुछ कंपनियों ने नई डील्स की घोषणा की है, तो कुछ ने डिविडेंड, बोनस या नई सब्सिडियरी शुरू करने की जानकारी दी है। ऐसे में निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर इन स्टॉक्स पर बनी रहेगी। यहां जानिए उन 10 शेयरों के बारे में, जो सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में फोकस में रह सकते हैं।

HCL टेक्नोलॉजीज

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज ने Salesforce के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत किया है। कंपनी ने ऑर्केस्ट्रेशन कंसल्टेशन और इम्प्लिमेंटेशन सर्विसेज लॉन्च की हैं। इसका मकसद Salesforce Agentforce को तेजी से अपनाने में मदद करना है। इस नई सर्विस के जरिए वित्तीय सेवा, हेल्थकेयर, रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर्स में एआई-बेस्ड वर्कफ्लोज डेवलप किए जाएंगे।

JSW Paints

सब समाचार

+ और भी पढ़ें