Get App

Stocks to Watch: अदाणी एंटरप्राइजेज, विप्रो समेत इन 10 शेयरों पर आज रखें नजर, दिख सकती है जोरदार हलचल

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार में आज 20 मार्च को लगातार चौथे दिन तेजी जारी रहने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 73 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Mar 20, 2025 पर 8:05 AM
Stocks to Watch: अदाणी एंटरप्राइजेज, विप्रो समेत इन 10 शेयरों पर आज रखें नजर, दिख सकती है जोरदार हलचल
Stocks to Watch Today: मिश्र धातु निगम ने 0.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार में आज 20 मार्च को लगातार चौथे दिन तेजी जारी रहने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 73 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें अदाणी एंटरप्राइजेज से लेकर विप्रो और NHPC जैसे स्टॉक शामिल हैं।

1. धनी सर्विसेज (Dhani Services)

धनी सर्विसेज ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के जरिए रियल एस्टेट परियोजनाओं को विकसित करने के लिए गुड़गांव में 5.37 एकड़ जमीन के लिए कुछ जमीनमालिकों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एमओयू कंपनी की 100% स्वामित्व वाली चल रही परियोजना, गुड़गांव के इंडियाबुल्स एस्टेट एंड क्लब को 24 एकड़ से बढ़ाकर 29.37 एकड़ कर देगा। 29.37 एकड़ पर कुल विकास 70.8 लाख वर्ग फीट होगा, और परियोजना में लगभग 12,065 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान है।

2. एनएचपीसी (NHPC)

बोर्ड ने वित्त वर्ष 26 के दौरान नॉन-कनवर्टिबल कॉरपोरेट बॉन्ड के जरिए एक या अधिक किश्तों में निजी प्लेसमेंट के आधार पर 6,300 करोड़ रुपये तक का कर्ज जुटाने की बॉरोइंग योजना को मंजूरी दे दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें