Get App

Stocks to Watch: शुक्रवार को इन 13 स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार को 13 प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी हलचल देखी जा सकती है। इनमें Godrej Industries, JSW Energy, Bharti Airtel और Bikaji Foods जैसे नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 15, 2025 पर 11:36 PM
Stocks to Watch: शुक्रवार को इन 13 स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल
बीकाजी फूड्स का शुद्ध लाभ 61.6% घटकर ₹44.6 करोड़ हो गया।

Stocks to Watch: वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों के बीच शुक्रवार (16 मई 2025) को 13 कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। इन कंपनियों की तिमाही नतीजे और फंड रेजिंग प्लान जैसे अहम अपडेट आए हैं। इनके स्टॉक्स में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

Godrej Industries

गोदरेज इंडस्ट्रीज ने मार्च 2025 की तिमाही में ₹183 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹311.8 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी की आय 26.5% बढ़कर ₹5,779.7 करोड़ पहुंच गई। EBITDA में 29.6% की बढ़त हुई और मार्जिन बढ़कर 10.3% हो गया।

Patanjali Foods

सब समाचार

+ और भी पढ़ें