Stocks to Watch: इंट्राडे में आज Vodafone Idea, Coal India समेत इन शेयरों में दिखेगी बड़ी हलचल, लिस्ट चेक कर बनाएं स्ट्रैटेजी

Stocks To Watch: मणप्पुरम फाइनेंस ने ओडिशा में अपनी शाखा में दिनदहाड़े डकैती की घटना पर हाल ही में मीडिया में आई खबरों की पुष्टि की है। इसके चलते कंपनी के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इसके अलावा कुछ कंपनियां 7 जनवरी को अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी

अपडेटेड Jan 07, 2025 पर 8:23 AM
Story continues below Advertisement

6 जनवरी को शेयरों में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 1,258.12 अंक या 1.59 प्रतिशत का गोता लगाकर 78,000 अंक के नीचे 77,964.99 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 388.70 अंक या 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,616.05 पर बंद हुआ। 6 जनवरी को कुछ कंपनियों ने नए अपडेट्स और डेवलपमेंट्स की भी सूचना दी, जिनके चलते आज 7 जनवरी को उनके शेयरों में हलचल रह सकती है। इसके अलावा कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे आज जारी होंगे। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में...

NESCO

नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट ने कंपनी को बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे कॉरिडोर (फेज II) सेक्शन पर साउथ जोन में वेसाइड एमिनिटीज के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए लीज बेसिस पर सबसे ऊंची बोली लगाने वाला घोषित किया है। कंपनी के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया गया है। वेसाइड एमिनिटीज के विकास की कुल लागत 3 साइट्स में से हर एक के लिए लगभग 75 करोड़ रुपये है।


Caplin Point Laboratories

कंपनी को तमिलनाडु के गुम्मिडीपूंडी में कैपलिन स्टेरिल्स की इंजेक्टेबल और ऑप्थेल्मिक मैन्युफैक्चरिंग ​फैसिलिटी में हाल ही में किए गए निरीक्षण के लिए यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से एस्टेबिलिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट मिली है।

Ashoka Buildcon

कंपनी की सब्सिडियरी अशोका बोवाईचंडी गुस्करा रोड ने हाइब्रिड एन्युटी मोड के तहत पश्चिम बंगाल में 4-लेन आर्थिक गलियारे के विकास के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के साथ कंसेशन एग्रीमेंट किया है। एक्सेप्टेड बिड प्रोजेक्ट कॉस्ट 1,391 करोड़ रुपये है।

Vodafone Idea

कंपनी ने फायरफ्लाई नेटवर्क्स में अपनी पूरी 50% हिस्सेदारी के ट्रांसफर के लिए iBUS नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ 4.5 करोड़ रुपये में शेयर खरीद समझौता किया है। शेयरहोल्डिंग के ट्रांसफर के बाद, फायरफ्लाई, कंपनी का जॉइंट वेंचर नहीं रहेगा।

Coal India

कंपनी ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम IREL (इंडिया) के साथ एक नॉन-बाइंडिंग एमओयू किया है। इसके तहत खनिज रेत और पृथ्वी के दुर्लभ तत्वों सहित महत्वपूर्ण खनिजों के म्यूचुअली एग्रीड एसेट्स के विकास (माइनिंग, एक्सट्रैक्शन, रिफाइनिंग, आदि) के लिए कोऑपरेट और कोलैबोरेट किया जाएगा। इसके लिए घरेलू या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एसेट्स का अधिग्रहण या कच्चे माल की सोर्सिंग की जाएगी।

Power Grid Corporation of India

कंपनी को बिल्ड, ओन, ऑपरेट और ट्रांसफर बेसिस पर अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने के लिए दो प्रोजेक्ट्स के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया है। प्रोजेक्ट्स में गुजरात और कर्नाटक में निर्माणाधीन सबस्टेशनों पर ऑगमेंटेशन वर्क शामिल हैं।

Akzo Nobel India

पेरेंट कंपनी एक्जो नोबेल एनवी (ANNV) ने कंपनी के बोर्ड से कंपनी के पाउडर कोटिंग्स कारोबार और इसके अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र को ANNV की एक अलग पूर्ण स्वामित्व वाली इनडायरेक्ट सब्सिडियरी को बेचने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया है। साथ ही कंपनी द्वारा ANNV के मालिकाना हक वाले डेकोरेटिव पेंट इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टीज के संभावित अधिग्रहण के लिए कदम उठाने का भी अनुरोध किया है।

सेबी ने क्लाइंट खातों के सेटलमेंट मामले में ब्रोकरेज फर्मों को नियमों में ढील दी

Nuvoco Vistas Corporation

वदराज सीमेंट के लेनदारों की समिति ने वदराज सीमेंट के लिए कंपनी की रिजॉल्यूशन स्कीम को मंजूरी दे दी है। कंपनी को रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल से लेटर ऑफ इंटेंट मिला है और वह 15 महीनों में वदराज सीमेंट में चरणबद्ध निवेश करेगी।

Ador Welding

कंपनी ने लाजपत यादव को इंडिया वेल्डिंग बिजनेस का सीओओ नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 6 जनवरी से प्रभावी हो गया।

Vakrangee

कंपनी ने वक्रांगी केंद्र आउटलेट के माध्यम से पूरे भारत में बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट बैंकिंग और कॉम्प्रिहैन्सिव फाइनेंशियल इंक्लूजन सर्विसेज प्रदान करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ अपने समझौते को रिन्यू किया है।

Dynamic Services and Security

कंपनी को ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशंस से 476 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।

InterGlobe Aviation

एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स (आयात) के सीमा शुल्क के प्रिंसिपल कमिश्नर ने इंडिगो पर 2.17 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सीमा शुल्क अधिकारी ने विमान के पुर्जों के आयात पर ड्यूटी एग्जेंप्शन देने से इनकार कर दिया है। कंपनी इस आदेश को उचित अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष चुनौती देने वाली है।

Piramal Pharma

बोर्ड ने इंडिया कंज्यूमर हेल्थकेयर के सीईओ के रूप में साई रमना पोनुगोटी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनका कार्यकाल 6 जनवरी से प्रभावी है। अब सरोश शेट्टी इंडिया कंज्यूमर हेल्थकेयर के इंटरिम सीईओ नहीं रहेंगे।

Rudra Gas Enterprise

कंपनी की सब्सिडियरी रुद्र ग्लोबल ग्रीन एनर्जी के इनकॉरपोरेशन को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

NMDC

सीएनबीसी-टीवी18 के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि इस्पात मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को NMDC के साथ KIOCL के विलय का प्रस्ताव दिया है। प्रस्तावित विलय के बाद NMDC का लक्ष्य KIOCL से लौह अयस्क छर्रों का निर्यात करना है।

Bharat Petroleum Corporation (BPCL)

कंपनी ने उन समाचार रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण जारी किया है, जिनमें कहा गया है कि महाराष्ट्र नेचुरल गैस (MNGL) 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के IPO के माध्यम से लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। BPCL ने कहा कि बोर्ड ने IPO के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, लेकिन रेगुलेटरी और अन्य अप्रूवल्स लिया जाना बाकी है। महाराष्ट्र नेचुरल गैस, BPCL, GAIL और इंद्रप्रस्थ गैस का जॉइंट वेंचर है।

Bonus Issue: एक शेयर पर मिलेंगे 5 बोनस शेयर, क्या आपके पास है यह स्टॉक?

Manappuram Finance

मणप्पुरम फाइनेंस ने ओडिशा में अपनी शाखा में दिनदहाड़े डकैती की घटना पर हाल ही में मीडिया में आई खबरों की पुष्टि की है। कंपनी ने अधिकारियों को घटना की सूचना दी है, और एक FIR दर्ज की गई है। शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि चोरी की गई संपत्ति का मूल्य लगभग 20 करोड़ रुपये है।

इन कंपनियों के नतीजे होंगे जारी

7 जनवरी को One Mobikwik Systems, GM Breweries, Darshan Orna, Kore Foods Krishna Ventures, Leel Electricals, UH Zaveri और VR Woodart अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।