Get App

Stocks to watch: गुरुवार को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to watch: Q4 नतीजों और बिजनेस अपडेट्स के चलते 8 मई को 11 प्रमुख कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे। कुछ ने शानदार मुनाफा कमाया है, जबकि कुछ घाटे में गई हैं। इन पर निवेशकों की पैनी नजर रहेगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 07, 2025 पर 11:43 PM
Stocks to watch: गुरुवार को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
बियर निर्माता कंपनी United Breweries ने बाजार के अनुमानों को पछाड़ते हुए ₹97.4 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है।

 

Stocks to watch: वित्त वर्ष 2024-25 के तिमाही नतीजे आना जारी है। कुछ कंपनियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है तो कुछ ने निराश किया है। साथ ही, कुछ कंपनियों ने अपने बिजनेस से जुड़ी अहम अपडेट साझा की है। इन कंपनियों के शेयर गुरुवार यानी 8 मई को फोकस में रहेंगे।

Coal India

दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी ने चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर मुनाफा दर्ज किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹9,604 करोड़ रहा, जो CNBC-TV18 के ₹7,678 करोड़ के अनुमान से कहीं ज्यादा है। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा ₹8,572 करोड़ था। राजस्व ₹37,824.5 करोड़ रहा, जो अनुमानों को पार कर गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें