Market news : हमारे बाजारों के लिए आज भी ग्लोबल संकेत कमजोर हैं। कल अमेरिका में मुनाफावसूली कायम रही। पिछले कारोबार सेशन में टेक शेयरों में बिकवाली के चलते नैस्डैक 1.25 फीसदी फिसला था। वहीं, डाओ जोंस चार दिनों में 2200 प्वाइंट टूट चुका है। एशिया सुस्त कारोबार हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त है। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
