Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : आज बैंकिंग,फाइनेंशियल और इंश्योरेंस सेक्टर के साथ वित्त मंत्री का बजट से पहले का मंथन होगा। इसके लिए होने वाली बैठक में सेक्टर की दिक्कतों और उम्मीदों पर सुझाव मांगें जाएंगे। वित्त मंत्री आज IT सेक्टर की बजट से उम्मीदों पर भी दिग्गजों से बात करेंगी

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 10:04 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : एशियाई बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 26.50 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है

Market news : हमारे बाजारों के लिए आज भी ग्लोबल संकेत कमजोर हैं। कल अमेरिका में मुनाफावसूली कायम रही। पिछले कारोबार सेशन में टेक शेयरों में बिकवाली के चलते नैस्डैक 1.25 फीसदी फिसला था। वहीं, डाओ जोंस चार दिनों में 2200 प्वाइंट टूट चुका है। एशिया सुस्त कारोबार हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त है। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

HUL : डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट तय

HUL ने अपने आइस-क्रीम क्वालिटी वॉल्स कारोबार के डीमर्जर के रिकॉर्ड डेट का एलान कर दिया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 5 दिसंबर तय की गई है। HUL और KWIL के प्रस्तावित स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को NCLT की मंजूरी मिल चुकी है।

कल खुलेगा इंफोसिस का शेयर बायबैक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें