Get App

Stocks to Watch: गुरुवार को इन 17 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

शेयर बाजार में गुरुवार (22 मई) को 17 कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। तिमाही नतीजे और बिजनेस अपडेट से इनमें मुनाफा कमाने का मौका बन सकता है। कुछ कंपनियों ने तगड़ा मुनाफा कमाया है, तो कुछ के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 21, 2025 पर 11:20 PM
Stocks to Watch: गुरुवार को इन 17 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शुद्ध मुनाफा 4% घटकर ₹459 करोड़ रह गया

Stocks to Watch: शेयर बाजार में गुरुवार (22 मई 2025) को 17 शेयर निवेशकों की रडार पर रहेंगे। इन कंपनियों तिमाही नतीजों और बिजनेस अपडेट का असर दिखेगा। कुछ कंपनियों ने उम्मीद से बेहतर मुनाफा दिखाया है, तो कुछ को चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कुछ कंपनियों के बारे में अहम अपडेट निकलकर आए हैं।

ONGC

सरकारी तेल कंपनी ONGC (Oil and Natural Gas Corp) का मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट करीब 22% गिरकर ₹6,448 करोड़ रह गया। यह मुनाफा विश्लेषकों के अनुमान से काफी कम रहा। ऑपरेशंस से होने वाली आय 3.8% बढ़कर ₹34,982 करोड़ हो गई, जबकि खर्च 16% बढ़कर ₹28,289 करोड़ पर पहुंच गया।

Nalco

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO) का शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में लगभग दोगुना होकर ₹2,067.23 करोड़ पहुंच गया। इसकी मुख्य वजह परिचालन से आमदनी बढ़ोतरी रही। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹996.7 करोड़ था। राजस्व 47.2% बढ़कर ₹5,267.8 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹2,720.4 करोड़ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें