Get App

Stocks to Watch: सोमवार को इन 10 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों और कुछ अन्य डेवलपमेंट ने Reliance Industries, Force Motors, L&T Finance औ IREDA समेत 10 प्रमुख स्टॉक्स को निवेशकों के रडार पर ला दिया है। जानें कौन से शेयर दिखा सकते हैं दम और किन में बरतनी चाहिए सावधानी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 27, 2025 पर 8:39 PM
Stocks to Watch: सोमवार को इन 10 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Reliance Industries ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है।

Stocks to Watch: वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही के नतीजे जोर पकड़ चुके हैं। इसके साथ ही बाजार में इक्विटी निवेशकों का ध्यान उन कंपनियों पर है, जो बेहतरीन कमाई, शानदार बैलेंसशीट या नए अवसरों का संकेत दे रही हैं। इन 10 प्रमुख शेयरों के प्रदर्शन की झलक से आप जान सकते हैं कि सोमवार (28 अप्रैल) के कारोबारी सत्र में कहां दिखेगी मजबूती, कहां सतर्क रहने की जरूरत है और किस स्टॉक में हो सकता है निवेश का बेहतर मौका।

Reliance Industries

देश में प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू लगभग 9 प्रतिशत बढ़कर ₹2.61 लाख करोड़ पहुंच गया। इसमें डिजिटल सेवाओं और रिटेल कारोबार का अहम योगदान रहा। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का कैश प्रॉफिट ₹1.46 लाख करोड़ रहा, जो लगातार दूसरे साल पूंजीगत निवेश से अधिक है।

Force Motors

सब समाचार

+ और भी पढ़ें