Stocks to Watch: एक स्टॉक की लिस्टिंग और Biocon समेत ये शेयर, खास वजहों से इंट्रा-डे में तेज हलचल के आसार

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में बिकवाली के संकेत मिल रहे हैं। आज एक लिस्टिंग के साथ-साथ इंट्रा-डे में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और बायोकॉन (Biocon) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 8:58 AM
Story continues below Advertisement
सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन मंगलवार 15 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 317.45 प्वाइंट्स यानी 0.39% की बढ़त के साथ 82,570.91 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 113.50 प्वाइंट्स यानी 0.45% के उछाल के साथ 25,195.80 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में बिकवाली का संकेत मिल रहा है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन मंगलवार 15 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 317.45 प्वाइंट्स यानी 0.39% की बढ़त के साथ 82,570.91 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 113.50 प्वाइंट्स यानी 0.45% के उछाल के साथ 25,195.80 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज एक एसएमई स्टॉक की लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

टेक महिंद्रा, आईटीसी होटल्स, एंजेल वन, डीबी कॉर्प, ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी, कल्पतरु, लोटस चॉकलेट कंपनी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर आज कारोबारी नतीज जारी करेंगी।


इन कंपनियों के कारोबारी आंकड़े जारी

HDFC Life Insurance Company Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा 14.4% उछलकर ₹546 करोड़, टोटल एपीई (एनुअल प्रीमियम इक्विवैलेंट) 12.5% उछलकर ₹3,225 करोड़, रिटेल (इंडिविजुअल) एपीई 12.5% बढ़कर ₹2,777 करोड़, वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) 12.7% बढ़कर ₹809 करोड़, वीएनबी मार्जिन 25% से 25.1% पर और एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 14.7% उछलकर ₹3.55 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

HDB Financial Services Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का मुनाफा 2.4% गिरकर ₹568 करोड़, नेट इंटेरेस्ट इनकम 18.3% बढ़कर ₹2,092 करोड़, नेट इंटेरेस्ट मार्जिन 7.6% से बढ़कर 7.7%, ग्रास लोन 14.3% बढ़कर ₹1.09 लाख करोड़, प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट 17.2% उछलकर ₹1,402 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ग्रास एनपीए 2.26% से 2.56% और नेट एनपीए 0.77% से 1.11% पर पहुंच गया।

ICICI Lombard General Insurance Company Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी मुनाफा 28.7% उछलकर ₹747 करोड़, ग्रास रिटेन प्रीमियम 1.5% बढ़कर ₹8,053 करोड़, ग्रास डायरेक्ट प्रीमियम इनकम 0.6% बढ़कर ₹7,735 करोड़, प्रीमियम से नेट कमाई 14% बढ़कर ₹5,136 करोड़ पर पहुंच गया। कंबाइंड रेश्यो 102.3% से 102.9% पर पहुंच गया।

Just Dial Q1 (YoY)

जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर जस्ट डायल का मुनाफा 13% उछलकर ₹159.6 करोड़, रेवेन्यू 6.2% बढ़कर ₹297.9 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 7.2% उछलकर ₹86.4 करोड़ और मार्जिन 28.7% से बढ़कर 29% पर पहुंच गया।

Network 18 Media & Investments Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर नेटवर्क 18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट्स का न्यूज बिजनेस ऑपरेटिंग रेवेन्यू 4.9% गिरकर ₹430 करोड़ पर आ गया लेकिन न्यूज बिजनेस ऑपरेटिंग ईबीआईटीडीए 68.5% उछलकर ₹4 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग मार्जिन 0.5% से उछलकर 1% पर पहुंच गया। इस दौरान न्यूज बिजनेस ऑपरेटिंग एक्सपेंसेज 5.3% गिरकर ₹426 करोड़ पर आ गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

Dixon Technologies (India)

डिक्सन टेक ने कुंशान क्यू टेक माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स (भारत) और उसके शेयरहोल्डर्स के साथ क्यू टेक इंडिया में 51% हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण के लिए एक बाइंडिंग टर्म शीट पर साइन किया है। यह अधिग्रहण डिक्सन के प्राइमरी और सेकंडरी निवेश के जरिए होगा। इसके जरिए कंपनी का लक्ष्य मोबाइल हैंडसेट के लिए कैमरा और फिंगरप्रिंट मॉड्यूल, इंटरनेट ऑफ थिंग्स सिस्टम और ऑटोमोटिव एप्लीकेशंस को बनाने और बिक्री की है।

इसके अलावा डिक्सन ने 74:21 ओनरशिप रेश्यो में ज्वाइंट वेंचर के लिए चोंगकिंग युहाई प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के साथ एक बाइंडिंग टर्म शीट पर साइन किया है। यह ज्वाइंट वेंचर लैपटॉप, मोबाइल फोन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ऑटोमोटिव और अन्य प्रोडक्ट्स के लिए प्रिसिशन कंपोनेंट्स बनाएगी।

Kotak Mahindra Bank

फणी शंकर ने कोटक महिंद्रा बैंक के प्रेसिडेंट और चीफ क्रेडिट ऑफिसर (सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल) के पद से इस्तीफा दे दिया है जो 21 जुलाई से प्रभावी होगा।

Zydus Lifesciences

जाइडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से 50 मिलीग्राम, 100 मिलीग्राम, 200 मिलीग्राम और 400 मिलीग्राम स्ट्रेंथ की सेलेकॉक्सिब कैप्सूल के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। इस दवा का इस्तेमाल गठिया, एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस और मासिक धर्म के दर्द जैसी विभिन्न स्थितियों में दर्द और सूजन के इलाज में होता है।

Biocon

बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स को अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से किर्स्टी (इंसुलिन एस्पार्ट-xjhz), 100 यूनिट/एमएल, के लिए मंजूरी मिल गई है। यह नोवोलॉग (इंसुलिन एस्पार्ट) की पहली और एकमात्र इंटरचेंजेबल बायोसिमिलर है। किर्स्टी का इस्तेमाल शुगर से पीड़ित बच्चों और वयस्कों में ग्लाईसेमिक कंट्रोल में सुधार करने में होता है।

Bajaj Finserv

बीमा नियामक इरडा ने एलियांज एसई को इसकी दो इंश्योरेंस सब्सिडरीज- बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी और बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 26% इक्विटी हिस्सेदारी बजाज फिनसर्व, बजाज होल्डिंग्स एंड इंवेस्टमेंट (प्रमोटर) और जमनालाल सन्स (प्रमोटर ग्रुप) को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है।

Jindal Steel & Power

मयंक गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से 15 जुलाई से जिंदल स्टील एंड पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया है।

बल्क डील्स

MAS Financial Services

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने बिज़नेस एक्सीलेंस ट्रस्ट III से प्रति शेयर ₹305 के भाव से एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज के 20 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे। मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड की कंपनी में 5.29% हिस्सेदारी थी।

लिस्टिंग

आज एस्टन फार्मा के शेयरों की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डिविडेंड

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), पीरामल फार्मा, अनंत राज, अवध शुगर एंड एनर्जी, बीएंडए पैकेजिंग इंडिया, डीजे मीडियाप्रिंट एंड लॉजिस्टिक्स, टीसीआई एक्सप्रेस और अल्ट्रामरीन एंड पिगमेंट्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो अशोक लीलैंड के बोनस की भी आज एक्स-डेट है।

F&O Ban

ग्लेनमार्क फार्मा, हिंदुस्तान कॉपर और आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।