Get App

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट के लिए सुस्त संकेत मिल रहे हैं। आज एक लिस्टिंग के साथ-साथ इंट्रा-डे में एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies), आईनॉक्स विंड (Inox Wind) और एलआईसी (LIC) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 9:00 AM
Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 247.01 प्वाइंट्स यानी 0.30% की गिरावट के साथ 82,253.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 67.55 प्वाइंट्स यानी 0.27% की फिसलन के साथ 25,082.30 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज अधिकतर एशियाई बाजारों से खरीदारी का संकेत मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सोमवार 14 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 247.01 प्वाइंट्स यानी 0.30% की गिरावट के साथ 82,253.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 67.55 प्वाइंट्स यानी 0.27% की फिसलन के साथ 25,082.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज एक एसएमई स्टॉक की लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस, जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज, जीएम ब्रुअरीज, हैथवे केबल एंड डाटाकॉम, हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल, जस्ट डायल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स, न्यूरेका और स्वराज इंजन्स आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

तिमाही कारोबारी आंकड़े

सब समाचार

+ और भी पढ़ें