Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एशियाई मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज भारतीय मार्केट में रौनक के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो गुरुवार 26 जून को निफ्टी 50, बैंक निफ्टी, मिडकैप निफ्टी, फिन निफ्टी और निफ्टी नेक्स्ट 50 के साथ-साथ स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी के दिन खरीदारी का धमाकेदार रुझान दिखा था। दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1000.36 प्वाइंट्स यानी 1.21% के उछाल के साथ 83,755.87 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 304.25 प्वाइंट्स यानी 1.21% की बढ़त के साथ 25,549.00 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो तीन स्टॉक्स की लिस्टिंग है तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।