Get App

Stocks to Watch: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज एक स्टॉक मोनार्क सर्वेयर्स (Monarch Surveyors) की लिस्टिंग है और साथ ही इंट्रा-डे में इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और ओएनजीसी (ONGC) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 8:06 AM
Stocks to Watch: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी, इन स्टॉक्स पर रखें नजर
एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 29 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 572.07 प्वाइंट्स यानी 0.70% की गिरावट के साथ 80,891.02 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 156.10 प्वाइंट्स यानी 0.63% की फिसलन के साथ 24,680.90 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 29 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 572.07 प्वाइंट्स यानी 0.70% की गिरावट के साथ 80,891.02 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 156.10 प्वाइंट्स यानी 0.63% की फिसलन के साथ 24,680.90 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा एक स्टॉक की लिस्टिंग है और अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, दिलीप बिल्डकॉन, दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन, जीएमआर एयरपोर्ट्स, हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया, जुबिलेंट फार्मोवा, पीरामल एंटरप्राइजेज, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, वरुण बेवरेजेज और वेलस्पन कॉर्प आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें