Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट की ग्रीन शुरुआत के सिग्नल मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 234.12 प्वाइंट्स यानी 0.30% के उछाल के साथ 78,199.11 और निफ्टी 0.39% की बढ़त के साथ 23,707.90 पर बंद हुआ था जबकि आईटी को छोड़ हर सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए थे। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों ने दिसंबर तिमाही के प्रोविजिनल आंकड़े पेश किए हैं और कुछ के नतीजे आज आएंगे और एक स्टॉक की लिस्टिंग है तो कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।
