मंगलवार, 30 सितंबर को शेयर बाजार में लगातार 8वें ट्रेडिंग सेशन में बिकवाली का दबाव रहा। सेंसेक्स 97.32 अंक टूटकर 80,267.62 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23.80 अंकों की गिरावट के साथ 24,611.10 पर बंद हुआ। बिकवाली के दबाव के बीच आज 1 अक्टूबर को कुछ शेयरों में बड़ी हलचल रह सकती है। मंगलवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से जुड़े नए डेवलपमेंट सामने आए। इसके चलते इन कंपनियों के शेयर फोकस में रहने वाले हैं। साथ ही आज पॉलिसी रेट पर आरबीआई के फैसले पर भी मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर रहेगी...