Get App

Stocks to Watch Today: 1 अक्टूबर को Nestle, Lupin, Oil India, Man Industries समेत इन शेयरों में दिख सकता है बड़ा उतार-चढ़ाव

मंगलवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से जुड़े नए डेवलपमेंट सामने आए। Adani Enterprises: सहायक कंपनी अदाणी रोड ट्रांसपोर्ट ने यशोधन हाईवेज और डीआरएन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यशोधन हाईवेज में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 7:54 AM
Stocks to Watch Today: 1 अक्टूबर को Nestle, Lupin, Oil India, Man Industries समेत इन शेयरों में दिख सकता है बड़ा उतार-चढ़ाव
आज 1 अक्टूबर को पॉलिसी रेट्स पर RBI के फैसले पर भी मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर रहेगी।

मंगलवार, 30 सितंबर को शेयर बाजार में लगातार 8वें ट्रेडिंग सेशन में बिकवाली का दबाव रहा। सेंसेक्स 97.32 अंक टूटकर 80,267.62 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23.80 अंकों की गिरावट के साथ 24,611.10 पर बंद हुआ। बिकवाली के दबाव के बीच आज 1 अक्टूबर को कुछ शेयरों में बड़ी हलचल रह सकती है। मंगलवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से जुड़े नए डेवलपमेंट सामने आए। इसके चलते इन कंपनियों के शेयर फोकस में रहने वाले हैं। साथ ही आज पॉलिसी रेट पर आरबीआई के फैसले पर भी मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर रहेगी...

Jaiprakash Associates: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जिंदल पावर द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स की खरीद को मंजूरी दे दी है।

Nestle India: कंपनी ने भारत के प्रति अपने कमिटमेंट को और मजबूत करते हुए ओडिशा और मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग लोकेशंस में ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट्स में निवेश में तेजी लाने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज (MoFPI) के साथ एक MoU साइन किया है।

Shree Cement: श्री सीमेंट ने राजस्थान के जैतारण में लगाए जा रहे अपने इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट में 3.65 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाली एक क्लिंकराइजेशन यूनिट चालू की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें