Get App

Stocks to Watch: आज 2 जून को Niva Bupa, Nykaa, VIL समेत इन शेयरों पर रखें नजर, दिख सकता है बड़ा उतार-चढ़ाव

देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea का मार्च तिमाही में घाटा घटकर ₹7,166.1 करोड़ रह गया है। ब्यूटी, वेलनेस और फैशन प्रोडक्ट बेचने वाली Nykaa का शुद्ध मुनाफा ₹7 करोड़ से बढ़कर ₹20.3 करोड़ हो गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा की मई में कुल व्हीकल सेल्स 17 प्रतिशत बढ़कर 84,110 यूनिट रही है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 8:43 AM
Stocks to Watch: आज 2 जून को Niva Bupa, Nykaa, VIL समेत इन शेयरों पर रखें नजर, दिख सकता है बड़ा उतार-चढ़ाव
एक दिन पहले ऑटोमोबाइल कंपनियों का मई महीने के लिए सेल्स डेटा सामने आया था।

2 जून को कुछ स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी। कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों, डील्स, रेगुलेटरी अपडेट्स और अन्य कारोबारी गतिविधियों के चलते इन स्टॉक्स में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। एक दिन पहले ऑटोमोबाइल कंपनियों का मई महीने के लिए सेल्स डेटा सामने आया था। इसलिए ऑटो स्टॉक्स भी सोमवार को रडार पर रहेंगे। जानिए कौन से प्रमुख शेयरों पर खास फोकस रहने वाला है और क्यों...

Niva Bupa Health Insurance Company

सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि फेटल टोन और कृष्णन रामचंद्र ब्लॉक डील के जरिए निवा बूपा में 7.2% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं। इस डील का अनुमानित साइज 1,082 करोड़ रुपये है।

Alembic Pharmaceuticals

सब समाचार

+ और भी पढ़ें