Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, IRB Infra और Premier Energies समेत इन शेयरों पर करें फोकस

Stocks to Watch: एशियाई और अमेरिकी मार्केट से आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। घरेलू स्टॉक मार्केट की बात करें तो सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) और आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (IRB Infrastructure Developers) समेत कुछ खास शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 8:32 AM
Story continues below Advertisement
सोमवार 9 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 256.22 प्वाइंट्स यानी 0.31% के उछाल के साथ 82445.21 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.40% यानी 100.15 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 25103.20 पर बंद था।

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज लगातार पांचवे कारोबारी दिन घरेलू मार्केट में खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले रियल्टी को छोड़ हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन बंद हुआ है। निफ्टी रियल्टी में भी गिरावट मामूली ही रही। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो सोमवार 9 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 256.22 प्वाइंट्स यानी 0.31% के उछाल के साथ 82445.21 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.40% यानी 100.15 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 25103.20 पर बंद था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के आज कारोबारी नतीजे आएंगे तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

बोराना वीव्स, उड़ीसा मिनरल्स डेवलपमेंट कंपनी, पीजी फोइल्स और सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रखें नजर

Premier Energies

सीएनबीसी-टीवी18 के मुताबिक साउथ एशिया ग्रोथ फंड II होल्डिंग्स ब्लॉक डील के जरिए प्रीमियर एनर्जीज के 2.5 करोड़ इक्विटी शेयर (5.5% हिस्सेदारी) बेच सकती है। इसके लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹1,051.50 तय किया जा सकता है।

Capri Global Capital

कैपरी ग्लोबल कैपिटल ने 9 जून को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया। इस इश्यू का फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹153.93 है। CNBC-TV18 के मुताबिक QIP का साइज ₹2,000 करोड़ तक हो सकता है, जिसमें ₹500 करोड़ का अपसाइज़ विकल्प भी शामिल है।

Jana Small Finance Bank

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास यूनिवर्सल बैंक बनने के लिए एप्लीकेशन दाखिल किया है।

IRB Infrastructure Developers

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स और आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट का टोल कलेक्शन मई महीने में सालाना आधार पर 8.5% की तेजी के साथ ₹581.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Nibe

नाइब ने 14 मीटर से लेकर 46 मीटर तक की विभिन्न लंबाई के मॉड्यूलर ब्रिजिंग सिस्टम से जुड़ी टेक्नोलॉजी के ट्रांसफर के लिए डीआरडीओ के साथ लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट के मुताबिक कंपनी को भारत में इस सिस्टम को बनाने और 10 साल के लिए इसे बेचने का लाइसेंस दिया गया है। इसमें भारतीय आर्म्ड फोर्सेज और अन्य सरकारी एजेंसियों को सिस्टम की सप्लाई करने का एक्सक्लूसिव राइट्स भी शामिल है।

Protean eGov Technologies

प्रोटीन ईगव टेक्नोलॉजीज को बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन (BSIF) से करीब ₹100 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।

ITD Cementation India

आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया को ओडिशा में ग्रीनफील्ड कैप्टिव जेटी के डेवलपमेंट के लिए बर्थ और ब्रेकवाटर के निर्माण के लिए ₹893 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

एक्स-डेट

आज एशियन पेंट्स, इंडियन बैंक, जॉनसन की हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं विसुवियस इंडिया के स्प्लिट की एक्स-डेट है।

F&O Ban

हिंदुस्तान कॉपर, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं मणप्पुरम फाइनेंस को एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।