Get App

Stocks to Watch: इन वजहों से मार्केट में रहेगी भारी उथल-पुथल, ये शेयर बरसाएंगे तगड़ा पैसा

Stocks to Watch: लगातार सात कारोबारी दिनों में करीब 8 फीसदी से अधिक रिकवरी के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) अब रिकॉर्ड हाई से 7 फीसदी से थोड़ी ही अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 8:09 AM
Stocks to Watch: इन वजहों से मार्केट में रहेगी भारी उथल-पुथल, ये शेयर बरसाएंगे तगड़ा पैसा
एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार 23 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 520.90 प्वाइंट्स यानी 0.65% उछलकर 80116.49 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.67% यानी 161.70 प्वाइंट्स चढ़कर 24328.95 पर बंद हुआ था। (File Photo- Pexels)

Stocks to Watch: लगातार सात कारोबारी दिनों की तेजी के बाद गिफ्ट निफ्टी से आज हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी के कई इंडेक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी है और साथ ही स्टॉक्स के भी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टस की भी एक्सापयरी है जिसके चलते मार्केट में काफी उठा-पटक दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार 23 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 520.90 प्वाइंट्स यानी 0.65% उछलकर 80116.49 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.67% यानी 161.70 प्वाइंट्स चढ़कर 24328.95 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट

हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एसीसी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, साइएंट, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, लॉरस लैब्स, मैक्रोटेक डेवलपर्स, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, एमफेसिस, नेल्को, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, टानला प्लेटफॉर्म्स और वारी टेक्नोलॉजीज आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के नतीजे जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें