Stocks To Watch: सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद 11 कंपनियों से जुड़ी कुछ बड़ी खबरें आई हैं। इससे मंगलवार को इन कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल दिख सकती हैं। कुछ कंपनियों ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं, तो कुछ को मिले हैं टैक्स में राहत या ऑडिट से क्लीन चिट। ऐसे में निवेशकों की नजर इन शेयरों पर रहेगी:
टाटा ग्रुप की इस होटल कंपनी का मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में मुनाफा 25% बढ़कर 522.3 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, आय 27.3% बढ़कर 2,425 करोड़ रुपये पहुंच गई। कंपनी ने 2.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया है। सोमवार को शेयर हल्की गिरावट के साथ 798.80 रुपये पर बंद हुआ।
2. IEX (Indian Energy Exchange)
IEX की अप्रैल 2025 की ट्रेडेड इलेक्ट्रिसिटी वॉल्यूम 26% की वृद्धि के साथ 10,584 एमयू पर पहुंच गई। डे-अहेड मार्केट वॉल्यूम भी सालाना आधार पर 3% बढ़ा। यह संकेत है कि पावर सेक्टर में अच्छी डिमांड बनी हुई है।
कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 56% बढ़कर 102 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, रेवेन्यू 836 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
Coforge Ltd का प्रॉफिट 21% बढ़कर 261.2 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 3409 करोड़ रुपये हो गया है। 19 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया गया है। शेयर सोमवार को 1.61% ऊपर 7,501 रुपये पर बंद हुआ।
वित्त वर्ष 2024-25 के Q4 में कंपनी का मुनाफा 15% बढ़कर 73 करोड़ रुपये पहुंच गया। रेवेन्यू में भी 2.7% की बढ़ोतरी हुई है, जो अब 530 करोड़ रुपये पर है।
कंपनी का मुनाफा 10.1% बढ़कर 114 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 356 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। 19 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान भी किया गया है। सोमवार को शेयर 0.95% गिरकर 3,807 रुपये पर बंद हुआ।
Hind Rectifiers का मुनाफा दोगुना होकर 10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आय भी 185 करोड़ रुपये हो गई है। सोमवार को शेयर में 6.43% की तेजी रही।
एसबीआई ने कंपनी के खातों में कोई धोखाधड़ी न पाए जाने की पुष्टि की है और फोरेंसिक ऑडिट को बंद कर दिया गया है। BGR Energy Systems ने यह जानकारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है।
कंपनी की सब्सिडियरी Fortis Hospitals को IT Act के तहत Rectification ऑर्डर मिला, जिससे 89.53 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड शून्य हो गई। शेयर मामूली तेजी के साथ 679 रुपये पर बंद हुआ।
DCM Shriram का मुनाफा 51.9% बढ़कर 178.9 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 2,876.7 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने डिविडेंड की भी घोषणा की है।
बैंक का मुनाफा 8.5% घटकर 584.5 करोड़ रुपये पर आ गया है। हालांकि, नेट इंटरेस्ट इनकम 13.3% बढ़कर 1,480 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।