बाजार में आज दबाव नजर आया। निफ्टी 200 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया। निफ्टी बैंक में बिकवाली ज्यादा देखने को मिली। आज मिडकैप, स्मॉलकैप की भी पूरी तेजी गायब नजर आई। MSCI से फंड्स की ओर से अनुमान से कम खरीदारी की उम्मीद से HDFC बैंक में मुनाफावसूली देखने को मिली। ये दिग्गज शेयर करीब 3% फिसल गया। वहीं MSCI की ओर से रोक हटाने से चुनिंदा अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने आरईसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और कैपासिट इंफ्रा के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
