Turtle Wealth के फाउंडर और वेल्थ मैनेजर रोहन मेहता (Rohan Mehta) ने मनीकंट्रोल से हुए बातचीत में कहा है कि वह बैंकिंग सेक्टर को लेकर काफी बुलिश है। उनका यह भी कहना है कि आगे हमें उन कंपनियों की री-रेटिंग होती नजर आ सकती है जिनमें काफी डीप वैल्यू है। उनका मानना है कि इस समय HDFC Bank में इस समय काफी वैल्यू दिख रही है। यह स्टॉक पिछले 3 सालों में काफी कंसोलिडेटेड हुआ है। HDFC Bank और HDFC Ltd के मर्जर के बाद कंपनी की री-रेटिंग होती नजर आ सकती है।
आईटी सेक्टर में बॉटम फिशिंग का मौका नहीं
फाइनेंशियल मार्केट का 16 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले रोहन मेहता का कहना है कि आईटी सेक्टर में बॉटम फिशिंग के कोई मौके नजर नहीं आ रहे है। वहीं बैंकिंग ने दूसरे सेक्टरों की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। घरेलू इकोनॉमी में कर्ज की मांग में अच्छी बढत देखने को मिल रही है। ऐसे में बैंकिंग सेक्टर को लेकर रोहन का नजरिया काफी बुलिश है। उनको SBI, Axis Bank में काफी अच्छी वैल्यू दिख रही है।
2-3 साल तक आईटी सेक्टर पर रहेगा दबाव
आईटी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगले 2-3 साल तक हमें इस सेक्टर में दबाव देखने को मिल सकता है। इस सेक्टर में वैल्यू क्रिएशन में काफी मुश्किल होगी। पिछले 1 दशक में आईटी सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिली। अब इनके वैल्यूएशन काफी महंगे दिख रहे है। 2-3 साल बाद भी आईटी खासकर लॉर्जकैप आईटी में खरीदारी के मौके होगे। हालांकि छोटी आईटी कंपनियों में हमें खरीदारी देखने को मिल सकती है। जिनको अपने खास सेवाओं और प्रोडक्ट का फायदा मिलता नजर आ रहा है।
Mankind Pharma का वैल्यूएशन अच्छा
Mankind Pharma पर बात करते हुए रोहन मेहता ने कहा कि यह एक अच्छी कंपनी है। कंज्यूमर और फार्मा सेक्टर में इसकी अच्छी पैठ है। कंपनी लगातार मुनाफे में रही है। इस समय इसका वैल्यूएशन भी काफी अच्छा नजर आ रहा है। आगे कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रह सकता है।
रोहन का मानना है कि अधिकांश देशों में दरों में बढ़ोतरी अपने पीक पर है। महंगाई और ब्याज दरों में भी और और बढ़त की उम्मीद नहीं है। आगे आने वाली तिमाहियों में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा। बल्कि एक साल में दरों में कटौती शुरू संभावना अधिक नजर आ रही है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।