बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स 13 सितंबर के कारोबारी सत्र में हल्के लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 72 अंक गिरकर 82891 पर और निफ्टी 32 अंक गिरकर 25357 पर बंद हुआ। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए मोतीलाल ओसवाल एएमसी (MOAMC) के चीफ ऑफ पैसिव फंड बिजनेस प्रतीक ओसवाल (Pratik Oswal) ने सीएनबीसी-आवाज से बातचीत में कहा कि मोमेंटम ड्राइवेन शेयरों पर हमारा फोकस है। इस बाजार में सेक्टर और कैप रोटेशन का फायदा ले रहे है। उन्होंने कहा कि यूटिलिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी नजर आ रही है।