Get App

आगे भी जारी रहेगा बैंकिग सेक्टर का मजबूत प्रदर्शन, ऑटो स्टॉक कराएंगे जोरदार कमाई

भारतीय इक्विटी मार्केट का 13 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले गौतम दुगड़ ने बताया कि आईटी सेक्टर को लेकर मोतीलाल ओसवाल का वर्तमान में न्यूट्रल रवैया है। इसके साथ ही तुलनात्मक रुप से अच्छे रिस्क रिवॉर्ड रेशियो को देखते हुए मोतीलाल ओसवाल लार्ज-कैप आईटी स्टॉक पर ज्यादा बुलिश है। गौतम का ये भी कहना है कि ऑटो सेक्टर के सभी सेगमेंट में रिकवरी बनी रहेगी

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 05, 2023 पर 5:30 PM
आगे भी जारी रहेगा बैंकिग सेक्टर का मजबूत प्रदर्शन, ऑटो स्टॉक कराएंगे जोरदार कमाई
मेटल की कीमतों में हाल में आई गिरावट के चलते मेटल कंपनियों की कमाई में कमजोरी बने रहने की संभावना है। सस्ते कोयले से लागत में गिरावट का फायदा जून 2023 के बाद मिलेगा

हेल्दी लोन ग्रोथ, मार्जिन में स्थिरता, असेट क्वालिटी में लगातार हो रहे सुधार, कॉर्पोरेट बुक के साथ रिटेल और MSME बुक दोनों में ग्रोथ को देखते हुए लगता है कि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में भी बैंकिंग बैंकिग सेक्टर के प्रदर्शन में मजबूती देखने को मिलेगी। ये बातें मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में मोतीलाल ओसवाल इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के रिसर्च हेड गौतम दुगड़ ने कही हैं। उनका मानना है कि आगे ऑटो सेक्टर के सभी सेगमेंट में रिकवरी देखने को मिलेगी। हालांकि ऑटो ओईएम (Auto OEM) और ऑटो कम्पोनेन्ट की ग्रोथ रेट में अंतर देखने को मिल सकता है।

आईटी सेक्टर पर न्यूट्रल नजरिया

भारतीय इक्विटी मार्केट का 13 से अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले गौतम दुगड़ ने इस बातचीत में बताया कि आईटी सेक्टर को लेकर मोतीलाल ओसवाल का वर्तमान में न्यूट्रल रवैया है। इसके साथ ही तुलनात्मक रुप से अच्छे रिस्क रिवॉर्ड रेशियो को देखते हुए मोतीलाल ओसवाल लार्ज-कैप आईटी स्टॉक पर ज्यादा बुलिश है।

ऑटो सेक्टर के सभी सेगमेंट में रिकवरी की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें