PSU stocks : पूरा PSU स्पेस आज जोरदार हलचल दिखा रहा है। तमाम सरकारी कंपनियों के शेयरों में 5 फीसदी तक तेजी दिख रही है। कैपिटल रीस्ट्रक्चरिंग पर नई गाइडलाइंस से सरकारी कंपनियों में जोरदार तेजी आई है। निफ्टी PSE इंडेक्स आज 1.75 फीसदी भाग गया है। IRFC, BHEL, REC और OIL में 3 से 5 फीसदी की तेजी आई । नई गाइडलाइन के तहत कंपनियों के पास कैपेक्स के लिए ज्यादा पैसा बच सकता है। इसके चलते आज ये शेयर जोश में दिख रहे हैं।