Get App

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से पहले जोरदार शॉर्ट कवरिंग, FIIs ने बढ़ाई लॉन्ग पोजीशन, निफ्टी के लिए 24000 पर बड़ा रजिस्टेंस

एफआईआई ने राज्य चुनाव के नतीजों से पहले डेरिवेटिव बाजार में लॉन्ग पोजीशन बढ़ाई और निवेशकों ने शॉर्ट कवरिंग की है। ये सतर्क रहते हुए तेजी की उम्मीद का संकेत है। निफ्टी के लिए अब 24000 पर रजिस्टेंस और 23500 पर सपोर्ट दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2024 पर 10:32 AM
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से पहले जोरदार शॉर्ट कवरिंग, FIIs ने बढ़ाई लॉन्ग पोजीशन, निफ्टी के लिए 24000 पर बड़ा रजिस्टेंस
विश्लेषकों का कहना है कि वीकेंड में आने वाले महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव परिणामों के साथ-साथ आगामी एफएंडओ मंथली एक्सपायरी बाजार के लिए अहम होंगे

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के नतीजों से पहले 22 नवंबर को एनएसई निफ्टी और बैंक निफ्टी में शॉर्ट पोजीशन को कवर करने के लिए निवेशकों में होड़ लगती नजर आई। इसके चलते नवंबर डेरिवेटिव सीरीज में सबसे ज्यादा अनवाइंडिंग हुई। निफ्टी में कल 12.23 लाख शेयर अनवाइंडिंग हुए, जबकि बैंक निफ्टी में 1.35 लाख शेयरों की अनवाइंडिंग दर्ज की गई। इससे इंडेक्स में तेज ने शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

FIIs ने इंडेक्सों में अपनी नेट लॉन्ग पोजीशन बढ़ाई

FIIs ने इंडेक्सों में अपनी नेट लॉन्ग पोजीशन बढ़ाई है जिससे उनका लॉन्ग-शॉर्ट अनुपात 25 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी हो गया। यो नवंबर में किसी एक दिन में हुआ सबसे बड़ा बदलाव था। अब निफ्टी के लिए भारी कॉल राइटिंग के साथ 24000 का स्तर अहम रजिस्टेंस बन गया है। जबकि 23,500 का स्तर भारी पुट राइटिंग के साथ एक मजबूत सपोर्ट के रूप में उभरा है।

22 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में उछाल आया। ओवरसोल्ड पोजीशन और मंदी के दौर में हुई शॉर्ट-कवरिंग इस तेजी की मुख्य वजह रही। इस उछाल के कारण बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स में करीब 2.5 फीसदी की तेजी आई। कल बीएसई सेंसेक्स करीब 2000 अंक उछला और निफ्टी 23900 पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें