महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के नतीजों से पहले 22 नवंबर को एनएसई निफ्टी और बैंक निफ्टी में शॉर्ट पोजीशन को कवर करने के लिए निवेशकों में होड़ लगती नजर आई। इसके चलते नवंबर डेरिवेटिव सीरीज में सबसे ज्यादा अनवाइंडिंग हुई। निफ्टी में कल 12.23 लाख शेयर अनवाइंडिंग हुए, जबकि बैंक निफ्टी में 1.35 लाख शेयरों की अनवाइंडिंग दर्ज की गई। इससे इंडेक्स में तेज ने शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
