Get App

Yes Bank में अब जल्द ही जापान की SMBC के पास जा सकती है 20% हिस्सेदारी, CCI से मंजूरी के लिए किया अप्लाई

Yes Bank Share Price: इस साल मई में भारतीय स्टेट बैंक और 7 अन्य लेंडर्स ने यस बैंक में अपनी संयुक्त हिस्सेदारी का 20 प्रतिशत SMBC को बेचने की घोषणा की थी। लेन-देन पूरा होने के बाद SMBC, यस बैंक में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बन जाएगा। बैंक का मार्केट कैप 64000 करोड़ रुपये के करीब है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 12:05 AM
Yes Bank में अब जल्द ही जापान की SMBC के पास जा सकती है 20% हिस्सेदारी, CCI से मंजूरी के लिए किया अप्लाई
30 जून को BSE पर Yes Bank का शेयर 0.79 प्रतिशत बढ़त के साथ 20.35 रुपये पर बंद हुआ।

Yes Bank Stock Price: जापान की कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) भारत में प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। इसके लिए SMBC ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मांगी है। SMBC का नाम भारत में दिग्गज विदेशी बैंकों में शुमार है। यह सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप, इंक (SMFG) के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है। SMFG जापान का दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग ग्रुप है। दिसंबर 2024 तक इसके कुल एसेट 2 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर के थे।

इस साल मई में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और 7 अन्य लेंडर्स ने यस बैंक में अपनी संयुक्त हिस्सेदारी का 20 प्रतिशत SMBC को बेचने की घोषणा की थी। यह सौदा 13,483 करोड़ रुपये का रहने वाला है। इस वैल्यू पर यह भारत के बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ा क्रॉस बॉर्डर इनवेस्टमेंट है। लेन-देन पूरा होने के बाद SMBC, यस बैंक में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बन जाएगा।

20 प्रतिशत में कौन कितना हिस्सा बेचेगा

बेची जा रही इस 20 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 13.19 प्रतिशत हिस्सेदारी SBI की ओर से कम की जाएगी। बदले में SMBC 8,889 करोड़ रुपये देगा। इसके अलावा एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC Bank, ICICI Bank, IDFC फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से 6.81 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 4,594 करोड़ रुपये में बेची जाएगी। SBI के पास अभी यस बैंक में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। SMBC को स्टेक बेचने के बाद इसके पास यस बैंक में 10 प्रतिशत से थोड़ी अधिक हिस्सेदारी बचेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें