Yes Bank Stock Price: जापान की कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) भारत में प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। इसके लिए SMBC ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मांगी है। SMBC का नाम भारत में दिग्गज विदेशी बैंकों में शुमार है। यह सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप, इंक (SMFG) के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है। SMFG जापान का दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग ग्रुप है। दिसंबर 2024 तक इसके कुल एसेट 2 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर के थे।