Sunteck Realty Shares: सनटेक रियल्टी के शेयर गुरुवार 31 मई को शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत तक गिर गए। कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद और एग्जिल पोल से ठीक पहले इस शेयर में मुनाफावसूली करने की होड़ दिखी। वैसे भी इस शेयर में इस सप्ताह की शुरुआत से 7% से अधिक की तेजी आ चुकी थी, जिससे निवेशकों को आंशिक मुनाफावसूली का एक वजह भी मिल गया। NSE पर, कारोबार के अंत में सनटेक रियल्टी के शेयर 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 470 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 4.95 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 66 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।