Get App

Suryoday Small Finance Bank में दिख सकती है तेजी, एक महीने में दिया शानदार रिटर्न, ये है नया टारगेट

फिलहाल शेयर की कीमत 19 अप्रैल को एनएसई पर 208.80 रुपये थी इसका 52 वीक हाई 215.50 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 99.50 रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2024 पर 7:43 PM
Suryoday Small Finance Bank में दिख सकती है तेजी, एक महीने में दिया शानदार रिटर्न, ये है नया टारगेट
Suryoday Small Finance Bank में और तेजी की उम्मीद ब्रोकरेज हाउस जता रहा है।

Small Finance Bank: अप्रैल में स्मॉल फाइनेंशियल बैंकों (SFB) ने मार्च क्वाटर में अच्छे परफॉर्मेंस के साथ शेयर मार्केट में मजबूती दिखाई है। इसी के चलते SBI सिक्योरिटीज ने सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक को BUY रेटिंग देते हुए स्टॉक का प्राइज टारगेट 227.8 रुपये दिया है। इस स्टॉक के मौजूदा प्राइज से 20 फीसदी ग्रोथ होने की उम्मीद है। फिलहाल शेयर की कीमत 19 अप्रैल को एनएसई पर 208.80 रुपये थी। इसका 52 वीक हाई 215.50 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 99.50 रुपये है।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंशियल बैंक

अर्बन और सेमी-अर्बन एरिया में महिलाओं को लोन देने वाला सूर्योदय स्मॉल फाइनेंशियल बैंक की शुरुआत सूर्योदय माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के रूप में हुई थी। यह बैंक जनवरी 2017 में एक स्मॉल फाइनेंशियल बैंक बन गया और 672 ब्रांच के माध्यम से 15 स्टेट और यूनियन टेरिटरी में ऑपरेट होता है। दिसंबर 23 तक, इस बैंक ने 7,600 करोड़ रुपये के पोर्टफोलियो के साथ 26.3 लाख कस्टमर्स को सर्विसेज दी। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में पिछले एक महीने में 26 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली है। पिछले छह महीने में शेयर ने 36 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

एसबीआई सिक्योरिटीज ने सूर्योदय माइक्रो फाइनेंस स्टॉक में इंवेस्ट करने के चार कारण बताए हैं -

सब समाचार

+ और भी पढ़ें