Small Finance Bank: अप्रैल में स्मॉल फाइनेंशियल बैंकों (SFB) ने मार्च क्वाटर में अच्छे परफॉर्मेंस के साथ शेयर मार्केट में मजबूती दिखाई है। इसी के चलते SBI सिक्योरिटीज ने सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक को BUY रेटिंग देते हुए स्टॉक का प्राइज टारगेट 227.8 रुपये दिया है। इस स्टॉक के मौजूदा प्राइज से 20 फीसदी ग्रोथ होने की उम्मीद है। फिलहाल शेयर की कीमत 19 अप्रैल को एनएसई पर 208.80 रुपये थी। इसका 52 वीक हाई 215.50 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 99.50 रुपये है।