Multibagger stocks : बाजार पर अपनी आगे कि रणनीति शेयर करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में इस समय समुद्र मंथन चल रहा है। निफ्टी में 25500 से लेकर 26500 की रेंज है। इसी रेंज के भीतर ये मंथन हो रहा है। रेंज में ही बहुत सारे स्टॉक्स में तेजी के और अच्छे-खासे शेयरों में मंदी के भी पैटर्न निकल रहे हैं। वहीं, बैंक निफ्टी की रेंज 58500 से 61500 के बीच है। इस समय स्टॉक्स पर ही फोकस करना चाहिए।
अपोलो हॉस्पिटल और फोर्टिस अब फिर से तेजी के लिए तैयार
अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि अपोलो हॉस्पिटल और फोर्टिस अब फिर से तेजी के लिए तैयार दिख रहे हैं। दोनों में नया हाई आएगा। डालमिया भारत, श्री सीमेंट, और अल्ट्रा टेक सीमेंट भी करेक्शन के बाद तेजी के लिए तैयार हैं। अदाणी एंटरप्राइजेज बाजार को सरप्राइस देने के लिए तैयार है। इसमें अपटिक आ गया है। एचपीसीएल और बीपीसीएल भी तेजी के लिए तैयार हैं। चेन्नई पेट्रो और एमआरपीएल में बड़े करेक्शन के बाद अब अगली बहुत बड़ी चाल का नया सिगनल आ चुका है।
डीमार्ट 5600 रुपए तक की छलांग के लिए तैयार
डीमार्ट काफी लंबे समय तक साइडवेज कंसोलीडेशन के बाद 5600 रुपए तक की छलांग के लिए तैयार दिख रहा है। 5600 रुपए के बाद भी ये रुकेगा नहीं, यहां छोटे-मोटे करेक्शन के बाद ये 7500 रुपए की चाल पकड़ सकता है। वहीं, अगर ज्युबिलेंट फूड्स 600 रुपए के ऊपर जाता है को फिर इसमें निवेश की सलाह होगी। तब तक इंतजार करें। अगर ये शेयर 600 रुपए के ऊपर चलता है तो इसमें 1000 रुपए से ऊपर की चाल के लिए लेकर बैठ जाने की सलाह होगी। उधर पेज इंडस्ट्रीज में 72000 रुपए के ऊपर की चाल वापस शुरू हो गई है।
25 फीसदी घट सकता है डॉ रेड्डीज
सुशील केडिया का कहना है कि इस समय बाजार में शॉर्ट करके कमाने के मौके भी दिख रहे हैं। डॉ रेड्डीज यहां से 25 फीसदी घट सकता है। बॉयोकॉन में भी 25 फीसदी की गिराट दिख सकती है। सारे स्टील के शेयर मंदी में दिख रहे हैं। हिंडाल्को यहां से 100-150 रुपए घट सकता है।
काजरिया सिरेमिक्स और सेरा सेनेटरीवेयर कर सकते हैं कमाल
कैश के शेयरों में सुशील केडिया को काजरिया सिरेमिक्स के शेयर पसंद हैं। उनका कहना कि निवेशकों को इस शेयर को पकड़ कर बैठ जाना चाहिए। 6 महीने में इस शेयर में 70-80 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, सेरा सेनेटरीवेयर का शेयर जो 5200 रुपए के आसपास दिख रहा है, 10000 रुपए तक भाग सकता है। इससे बाद इसमें 15000 रुपए का लेवल भी मुमकिन है।
आईटी शेयरों पर राय
आईटी शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि रूपी-डॉलर को लेकर आईटी शेयरों पर कोई रिएक्शन करने की जरूत नहीं है। आईटी शेयरों में थोड़ा मुनाफा बटोर कर साइडवेज बैठने की जरूरत है। पुल बैक आने पर इसमें फिर से खरीदारी करने की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।