Get App

Suzlon Energy के शेयरों में आज भारी बिकवाली, टूटा पिछले दो साल का रिकॉर्ड

सितंबर तिमाही में Suzlon Energy का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 96 फीसदी उछलकर 201 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसे रिकॉर्ड ऑर्डर हासिल हुए और मार्जिन भी काफी मजबूत रहा। कंपनी का रेवेन्यू 48 फीसदी बढ़कर 2,093 करोड़ रुपये और EBITDA भी 31 फीसदी बढ़कर 294 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 4:23 PM
Suzlon Energy के शेयरों में आज भारी बिकवाली, टूटा पिछले दो साल का रिकॉर्ड
Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में आज 13 नवंबर को करीब 10 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई।

Suzlon Energy share: विंड टर्बाईन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में आज 13 नवंबर को करीब 10 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 8.94 फीसदी गिरकर 54.08 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह पिछले दो सालों में कंपनी के शेयरों में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। आज लगातार पांचवें दिन सुजलॉन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं और इस दौरान यह करीब 22 फीसदी टूट चुका है।

इस शेयर ने करीब दो महीने पहले यानी 12 सितंबर 2024 को 86.04 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया था। हालांकि, इस लेवल से अब स्टॉक में करीब 37 फीसदी का करेक्शन आ चुका है।

Suzlon Energy के शेयरों का टेक्निकल

चार्ट पर सुजलॉन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) अब 23 के स्तर पर है, जो दिखाता है कि स्टॉक "ओवरसोल्ड" है। 30 से नीचे के RSI का मतलब है कि स्टॉक "ओवरसोल्ड" जोन में है। इस साल जुलाई के अंत में सुजलॉन का RSI 86 के स्तर पर था। गिरावट के साथ सुजलॉन के शेयर अब अपने 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे आ गए हैं, जो ₹56.65 के स्तर पर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें