सुजलॉन एनर्जी (Suzlon) के शेयरों में पिछले कुछ समय में शानदार तेजी देखी गई है। इस तेजी के दम पर स्टॉक ने अपने 5 साल के उच्चतम स्तर को छू लिया है। आज भी कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक NSE पर 16.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक का 52-वीक लो 5.42 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 20,916.27 करोड़ रुपये हो गया है।
ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह
पिछले दो कारोबारी दिनों में ही स्टॉक 20 फीसदी चढ़ चुका है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने सुजलॉन पर 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इसके लिए 22 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।
पिछले महीने सुजलॉन ने घोषणा की थी कि उसने 6 महाद्वीपों तक फैले 17 देशों में स्थापित 12467 विंड टर्बाइनों के माध्यम से 20 गीगावॉट विंड एनर्जी इंस्टॉलेशन की उपलब्धि को पार कर लिया है। इससे ग्लोबल विंड एनर्जी में एक अहम कंपनी के रूप में सुजलॉन की स्थिति मजबूत हो गई है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले सात हफ्तों में ही सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 105 फीसदी की दमदार रैली देखी गई है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 47 फीसदी चढ़ चुका है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसमें 57 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 175 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले तीन साल में इसके निवेशकों को 211 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।
सुजलॉन ग्रुप दुनिया के लीडिंग रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर में से एक है। कंपनी की 17 देशों में 20 गीगावॉट विंड एनर्जी कैपिसिटी स्थापित है। ~13.9 गीगावॉट विंड एनर्जी एसेट के सबसे बड़े सर्विस पोर्टफोलियो के साथ सुजलॉन भारत की नंबर 1 विंड सर्विस कंपनी है। ग्रुप की भारत के बाहर 5.9 गीगावॉट स्थापित क्षमता है। 3 मेगावाट सीरीज विंड टरबाइन टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म इसके कंप्रेहेंसिव प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लेटेस्ट एडिशन है।