Suzlon Shares: सुजलॉन पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी खत्म, खरीदने का मौका?

Suzlon Share Price: शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव के साथ कई मानकों पर सुजलॉन एनर्जी पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी थी। हालांकि अब एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी की लिस्ट से यह बाहर हो गई है। इसके चलते शेयर 3 फीसदी से अधिक उछल गए। जानिए क्या एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी खत्म होने के बाद इसके शेयरों की मौजूदा लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए?

अपडेटेड Sep 20, 2024 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement

Suzlon Share Price: विंड टर्बाईन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी पर एक्सचेंजों ने अतिरिक्त निगरानी खत्म की तो शेयरों ने इसका जश्न मनाया। एक्सचेंजों ने इसे एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में रखा था लेकिन अब यह इससे बाहर हो गई है। इसके चलते शेयर आज 3 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 3.03 फीसदी के उछाल के साथ 83.42 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.69 फीसदी उछलकर 83.96 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

Suzlon पर क्यों थी एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी?

सुजलॉन के शेयर एक साल में 216 फीसदी उछले हैं और निफ्टी इस दौरान 27 फीसदी ही उछला है। शेयरों के इस भारी तेजी के साथ-साथ कुछ और मानकों पर सुजलॉन को एएसएम के पहले स्टेज में रखा गया था। इस कैटेगरी में शामिल स्टॉक्स में किसी असामान्य उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की नजर रहती है और निवेशकों को भी ट्रेडिंग के लिए 100 फीसदी मार्जिन का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसके तहत शेयरों को हाई-लो वैरिएशन, क्लाइंट कंसेंट्रेशन, प्राइड बैंड के हिट होने की संख्या, क्लोज-टू-क्लोज वैरिएशन और प्राइस-अर्निंग्स रेश्यो के मानकों पर परखने के बाद रखा जाता है। यह काम इसलिए किया जाता है ताकि स्पेक्यूलेटिव ट्रेडिंग पर नियंत्रण हो और रिस्क कम किया जा सके।


अभी खरीदें या नहीं?

एएसएम फ्रेमवर्क से बाहर निकलने के बाद शेयरों में तेजी का रुझान तो है लेकिन स्टॉक्सबॉक्स के टेक्निकल एनालिस्ट कुशल गांधी के मुताबिक इकी स्पीड धीमी हो रही है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) ने गिरावट का रुझान है जो प्राइस के मुकाबले निगेटिव डाइवर्जेंस का संकेत है। कुशल का कहना है कि इसे 84.30 रुपये के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ा। इस लेवल पर हाई वॉल्यूम पर इसे वापस लौटना पड़ा। निफ्टी के मुकाबले इसकी रिलेटिव स्ट्रेंथ गिर रही है। ऐसे में कुशल गांधी ने मौजूदा भाव पर इसे खरीदने से बचने की सलाह दी है।

Voda Idea News: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से स्ट्रैटेजी पर कोई असर नहीं, इस कारण वोडा आइडिया ने किया दावा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 20, 2024 2:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।