Get App

Suzlon Stocks: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में गिरावट, ब्रोकरेज फर्म ने घटा दी रेटिंग, जानें नया टारगेट प्राइस

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर शुक्रवार 27 सितंबर को कारोबार के दौरान 1.5 फीसदी से अधिक लुढ़क गए। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक की रेटिंग घटा दी है। ब्रोकरेज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में सुजलॉन के शेयरों की रेटिंग को 'ओवरवेट' से घटाकर 'इक्वलवेट' कर दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 27, 2024 पर 3:08 PM
Suzlon Stocks: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में गिरावट, ब्रोकरेज फर्म ने घटा दी रेटिंग, जानें नया टारगेट प्राइस
Suzlon Energy Shares: सुजलॉन का शेयर पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों के पैसे डबल कर चुका है

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर शुक्रवार 27 सितंबर को कारोबार के दौरान 1.5 फीसदी से अधिक लुढ़क गए। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक की रेटिंग घटा दी है। ब्रोकरेज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में सुजलॉन के शेयरों की रेटिंग को 'ओवरवेट' से घटाकर 'इक्वलवेट' कर दिया है। हालांकि उसने शेयर के टारगेट प्राइस में इजाफा किया है और इसे पहले के 73 रुपये से बढ़ाकर 88 रुपये कर दिया है। यह इसके गुरुवार के बंद भाव से करीब 8% अधिक है।

सुजलॉन का शेयर पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों के पैसे डबल कर चुका है। इस दौरान इसने करीब 111 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह निफ्टी इंडेक्स के रिटर्न से कहीं अधिक है, जो इस दौरान करीब 31 फीसदी बढ़ा है। मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि इस शानदार प्रदर्शन के पीछे लगातार मिल रहे नए ऑर्डर और बेहतर बैलेंस शीट मुख्य वजह है।

सुजलॉन का ऑर्डर बुक साइज करीब 5 गीगावाट पहुंच गया है, जो इसका ऑल-टाइम हाई है। मॉर्गन स्टैनली के एनालिस्ट्स का मानना है कि भारत में विंड एनर्जी पर बढ़ते फोकस का सुजलॉन को लाभ मिलता रहेगा और इसके पास आने वाले समय में मार्केट शेयर को 35 से 40 फीसदी तक ले जाने की क्षमता है।

इसके अलावा रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में ऑर्डर गतिविधियां मजबूत बनी हुई है और ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 2025 से 2030 के बीच करीब 32 गीगावाट के नए ऑर्डर आने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें